विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। राजस्थान खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष बृज किशोर शर्मा ने कहा कि खादी में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं। शर्मा ने रानी बाजार इंडस्ट्रियल एरिया स्थित खादी मंदिर परिसर में आयोजित प्रशिक्षण शिविर के प्रतिभागियों को टूल किट का वितरित किए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस प्रकार के शिविर नियमित रूप से आयोजित किए जाएंगे, इससे खादी के कुशल बुनकर तैयार होंगे व रोजगार के साधन भी बढ़ेंगे । उन्होंने कहा कि इन प्रशिक्षणार्थियों को टूल वितरण भी किया जाएगा ।
राजस्थान खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड संभाग कार्यालय बीकानेर द्वारा करवाए गए आवासीय प्रशिक्षण शिविर में कशीदाकारी, लूम एवं रखरखाव आदि का प्रशिक्षण दिया गया।
कार्यक्रम में रविंद्र प्रसाद व्यास द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया गया। शिशुपाल सिंह सिंह ने ट्रेनिंग की विस्तार से जानकारी दी। संभाग अधिकारी मदन चंद स्वामी ने आभार व्यक्त किया। टूल वितरण कार्यक्रम में बीकानेर विशुद्ध खादी ग्रामोद्योग के श्री कृष्ण व्यास, नोखा खादी ग्रामोद्योग संघ के मंत्री आलम सिंह नेगी, कैलाश पांडे, गिरधारी भादू सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।