विनय एक्सप्रेस समाचार,नागौर। सीमा पर देश की रक्षा के लिए बलिदान करने वाले वीर शहीदों की याद में सरकारी स्कूलों के नामकरण संबंधी एक और प्रकरण का निस्तारण हो गया है। जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी द्वारा किए जा रहे विशेष प्रयासों के चलते शहीदों की स्मृति में सरकारी संस्थाओं के नामकरण की प्रक्रिया प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रही है।
लंबे समय से लंबित चल रहे प्रकरणों का निस्तारण करवाया जाकर शहीदों की स्मृति में सरकारी संस्थानों का नामकरण किया जाकर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दी जा रही है। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल मुकेश शर्मा ने बताया कि शहीदों की स्मृति में सरकारी स्कूलों के नामकरण संबंधी वर्षों से लंबित प्रकरणों का निस्तारण जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी के प्रयासों से हुआ है। कर्नल शर्मा ने बताया कि शिक्षा (ग्रुप-6) विभाग के शासन उप सचिव ने नागौर जिले के वीर सपूत सीताराम सिंवर की शहादत की स्मृति में सरकारी स्कूलों के नामकरण की स्वीकृति जारी कर दी है। इसे लेकर उन्होंने माध्यमिक शिक्षा विभाग के निदेशक व नागौर के जिला कलक्टर कार्यालय को इस आशय के स्वीकृति पत्र जारी कर दिए हैं।
कर्नल मुकेश शर्मा ने बताया कि शहीद सीताराम सिंवर की स्मृति में मूण्डवा तहसील के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, रूपाथल का नामकरण करने की स्वीकृति आर.एन. शर्मा, शासन उप सचिव, शिक्षा (गु्रप-6) ने जारी की है। अपने पूर्वज की शहादत पर उनकी स्मृति में सरकारी स्कूल का नामकरण किए जाने की स्वीकृति मिलने पर शहीदों के परिजनों ने भी जिला कलक्टर का आभार व्यक्त किया है।
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने बताया कि जिले की मूण्डवा तहसील के रूपाथल गांव के वीर सपूत सीताराम सिंवर 2 जाट रेजिमेंट में थे। वे 28 मार्च 1989 को आॅपरेशन आॅरचिड-नागालैण्ड में शहीद हो गए थे।