विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। बीकानेर जिला उद्योग संघ अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने रिको लिमिटेड बीकानेर से प्राप्त सूचना के आधार पर बताया कि रिको प्रबंधन ने राज्य के सभी औद्योगिक क्षेत्रों के आवंटियों द्वारा जमा कराई जाने वाली राशि को ऑनलाइन प्राप्त करने का निर्णय किया है | वर्तमान में विकास शुल्क, सेवा शुल्क, आर्थिक किराया, जल आपूर्ति शुल्क, स्थानान्तरण, सब डिविजन एवं अन्य राशि संबंधित क्षेत्रीय रिको कार्यालय के बैंक खाते में प्राप्त की जा रही थी | बैंक खाते में जमा राशि को संबंधित आवंटी के प्लोट के विरुद्ध समायोजन करने में देरी लगती थी | एसएसओ आईडी के माध्यम से रीको ईआरपी पर राशि जमा करवाने पर नेट बैंकिंग, क्रेडिट डेबिट कार्ड, यूपीआई के साथ साथ बैंक शाखा में चालान के माध्यम से जमा करवाने का विकल्प होगा | इकाई कार्यालय के बैंक खातों में एसएसओ आईडी के माध्यम के बिना किये गये भुगतान स्वीकार नहीं किये जायेंगे |