जल चौपालों का आयोजन 03 अप्रैल को बछामदी से शुरू हुई

विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। जिले में जल जीवन मिशन के तहत हर घर घर जल कनेक्शन अभियान को गति देने हेतु जिला कलेक्टर आलोक रंजन ने जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक में दिए गए निर्देशों के तहत समस्त पंचायत समितियों की 19 ग्राम पंचायत स्तर पर जल चौपालों का आयोजन किया जाएगा जिसमें प्रथम जल चौपाल 03 अप्रैल ग्राम बछामदी से प्रारंभ हुई
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री निधि बीटी ने बताया कि जिला कलक्टर द्वारा निर्देश दिये गये थे कि सम्बन्धित जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के कनिष्ठ, सहायक अभियन्ता, सरपंचो एवं उपखण्ड अधिकारियो से समन्वय कर प्रत्येक ब्लाक से ऐसे ग्रामों की सूची तैयार करायें जहाँ पर जे.जे.एम के तहत अच्छा कार्य हुआ हो,और जिनके कार्य लगभग पूर्ण हो चुके है चिन्हित ग्रामों में ग्राम जल एवं स्वच्छता समितियों के सदस्यों एवं जन प्रतिनिधियों को जागरूक करने हेतु जल चौपालों का आयोजन किया जायेगा,जिससे इन ग्रामों में अभियान के शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल किया जा सकें | इन जल चौपालो में खण्ड स्तरीय अधिकारियों के साथ ही सभी सम्बन्धित विभागो के ग्राम पंचायत स्तरीय कार्मिक भी अनिवार्य उपस्थित रहेगें। उन्होंने बताया कि 04 अप्रैल को ग्राम पंचायत समिति सेवर की ग्राम पंचायत फुलवारा में प्रातः 11 बजे से, 05 अप्रैल को पंचायत समिति कुम्हेर की ग्राम पंचायत खान में प्रातः 11 बजे से एवं 06 अप्रैल को ग्राम पंचायत इंदू में प्रातः 11 बजे से, 10 अप्रैल को पंचायत समिति नदबई की ग्राम पंचायत नाम में प्रातः 11 बजे से एवं 11 अप्रैल को ग्राम पंचायत गुदावली में प्रातः 11 बजे से, 12 अप्रैल को पंचायत समिति बयाना की ग्राम पंचायत जसवंत नगर में प्रातः 11 बजे से एवं 13 अप्रैल को ग्राम पंचायत नगला मेघसिंह में प्रातः 11 बजे से, 17 अप्रैल को पंचायत समिति रूपवास की ग्राम पंचायत खेड़ा ठाकुर में प्रातः 11:00 बजे से, 18 अप्रैल को पंचायत समिति वेर की ग्राम पंचायत मौलोनी में प्रातः 11:00 बजे से एवं 19 अप्रैल को ग्राम पंचायत जटवलाई मे प्रातः 11:00 बजे से, 20 अप्रैल को पंचायत समिति भुसावर की ग्राम पंचायत सामंतपुर में प्रातः 11:00 बजे से एवं 21 अप्रैल को ग्राम पंचायत रणधीरगढ़ प्रातः 11:00 बजे से, 24 अप्रैल को पंचायत समिति डीग ग्राम पंचायत पसोपा मे प्रातः 11:00 बजे से एवं 25 अप्रैल को ग्राम पंचायत पूछरी मे प्रातः 11:00 बजे से, 26 अप्रैल को पंचायत समिति नगर की ग्राम पंचायत मानौताखुर्द में प्रातः 11:00 बजे से एवं 27 अप्रैल को ग्राम पंचायत तरोडर में प्रातः 11:00 बजे से, 28 अप्रैल को पंचायत समिति कामां की ग्राम पंचायत उदाका में प्रातः 11:00 बजे से एवं 29 अप्रैल को ग्राम पंचायत नौनेरा मैं प्रातः 11:00 बजे से जल चौपालों का आयोजन किया जाएगा।