पुष्करणा महाकुंभ के प्रचार हेतु गीत हुआ लॉन्च : सोशल मीडिया पर हो रहा प्रचलित : व्यवस्थाओं को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों का सौंपा पत्र

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। बीकानेर में पुष्करणा समाज के सबसे बड़े महासम्मेलन को लेकर आयोजन समिति द्वारा तेजी से तैयारियां चल रही है। इस क्रम में आयोजन समिति ने व्यापक प्रचार को लेकर एक गीत कम्पोज करवाया है। जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, बीकानेर सहित अन्य जिलों में भी इस गीत को लेकर पुष्करणा समाज में काफी उत्साह है। इस गीत के लेखक केसी काका, गायक राधेश्याम बिस्सा उर्फ बिद्दा महाराज, कमल भाईजी, भाई हरिया और गुटकी रंगा आदि सहयोग रहा।
आयोजन समिति के नवरतन व्यास, जेपी व्यास, लक्षमण महाराज, सत्यप्रकाश आचार्य ने प्रशासनिक अधिकारी वर्ग संभागीय आयुक्त नीरज के पवन, पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम, एडीएम पंकज शर्मा तथा सीएमएचओ डॉ. मोहम्मद अबरार पंवार को व्यवस्था हेतु पत्र सौंपा है।

बुधवार को होगा एक शाम समाज के नाम बैठक का आयोजन
संयोजक महेश व्यास, अविनाश जोशी, भंवर पुरोहित तथा राजकुमार किराडू ने बताया कि बुधवार को स्थानीय आचार्य चौक में एक शाम समाज के नाम बैठक का आयोजन रखा गया है इस बैठक में पुष्करणा समाज के साहित्यकार, पत्रकार, वकील, व्याख्याता, शिक्षक तथा समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी जगत के गणमान्य व्यक्ति सम्मिलित होंगे बैठक में महाकुंभ के एजेंडे पर विस्तृत चर्चा की जाएगी तथा इसे सफल बनाने को लेकर रूपरेखा तैयार की जाएगी ।

इन क्षेत्रों में हुआ जनसंपर्क
फरसोलाई तलाई, भठड़ों का चौक, कास नदी, छंगानियों की गली, सूरदासानियों की गली, राजरंगों की गली आदि क्षेत्र में जनसंपर्क कर पीले चावल तथा निमंत्रण पत्र वितरित किए गए।