अजित फाउण्डेशन : वार्षिक उत्सव का आगाज चल-पुस्तकालय के कार्यक्रमों से

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। अजित फाउण्डेशन की विभिन्न गतिविधियों के साथ-साथ चल-पुस्तकालय संचालन संस्था की एक महत्वपूर्ण गतिविधि है। इसके तहत शहर के विभिन्न हिस्सों में चल-पुस्तकालय ई-वेन के द्वारा पहुंचता है। इसमें पुस्तके, खिलौने एवं ड्राईंग का सामान साथ में ले जाते है और मोहल्ले में रूककर वहां के बच्चों के साथ खिलौने एवं पुस्तकों के साथ पढ़ने-पढ़ाने का काम आरम्भ होता है।
इसी क्रम में दिनांक 7 अप्रैल 2023 को स्थानीय शीतला गेट एवं हरिजन बस्ती मोहल्ले में बच्चों के साथ पुस्तकें एवं खिलौनों द्वारा गतिविधियां आयोजित की गई। इस अवसर पर अजित फाउण्डेषन के अध्यक्ष श्री राजीव व्यास ने कहा कि संस्था द्वारा जो लोग सामुदायिक पुस्तकालय तक नहीं आ सकते उन तक संस्था तक चल-पुस्तकालय पहुंचता है। इस अवार पर प्रो. इरा राजा ने बच्चों को पुस्तकों से कहानियां पढकर सुनाई। कार्यक्रम में डॉ. रीतिका खेडा़, डॉ. जानकी अब्राहम, डॉ. मालविका आदि ने बच्चों के साथ चित्रकला एवं अन्य गतिविधियां की।
इस क्रम में भजन संध्या के दौरान युवा संगीतज्ञ अक्षय मारू ने कबीर, मीरा एवं लोक गीतों की प्रस्तुति दी। तबले पर राष्ट्रीय तबलावादक नवल श्रीमाली ने संगत की।
दिनांक 8 अप्रैल को सांय 5ः30 बजे अजित फाउण्डेशन की संवाद श्रंखला के तहत डॉ. रीतिका खेड़ा, प्रोफेसर आई.आई.टी दिल्ली का ‘‘डिजिटल टेक्नोलॉजी और असमानता’’ विषय पर व्याख्यान होगा। कार्यक्रम की अध्यक्ष्यता कवि चिन्तक डॉ. नंदकिशोर आचार्य करेगें।