विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। जिला कलेक्टर श्री नमित मेहता ने कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है। जो पीड़ित, जरूरतमंद मानवता की सेवा करता है, उंसे पुण्य अर्जन के लिए अतिरिक्त कुछ करने की आवश्यकता नहीं है। श्री मेहता ने यह बात शुक्रवार को शहर के धानमंडी क्षेत्र में स्वावलम्बन फाउंडेशन की ओर मानसिक रूप से कमजोर बच्चों के लिए निःशुल्क संचालित स्वावलम्बन प्रशिक्षण एवं पुनर्वास केंद्र के अवलोकन के दौरान कही। श्री मेहता ने संस्थान के कार्यो की मुक्तकंठ से प्रशंसा की। साथ ही विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के अध्ययन के लिए इंटरेक्टिव पैनल उपलब्ध कराने तथा भविष्य में भी हर सम्भव सहयोग का आश्वासन दिया।
प्रारम्भ में जिला कलेक्टर श्री मेहता तथा उनकी धर्मपत्नी श्रीमती विनीता मेहता के संस्थान पहुंचने पर फाउंडेशन के श्री वैभव भंडारी सहित अन्य ने स्वागत करते हुए बताया कि संस्थान में विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए अत्याधुनिक तकनीकों की मदद से प्रयास किये जा रहे हैं। जिला कलेक्टर ने विभिन्न कक्षों में पहुंच कर बच्चों से मुलाकात की। बच्चों ने उन्हें गुलाब के फूल भेंट किये, जिन्हें कलेक्टर ने आत्मीयता से स्वीकार करते हुए उनसे संवाद किया।
श्री मेहता ने विद्यालय के बच्चों द्वारा हस्त निर्मित वस्तुओं का अवलोकन किया। केंद्र में संचालित व्यवसायिक प्रशिक्षण, सेंसरी थेरेपी, डार्क रूम, एवी रूम सहित अन्य गतिविधियों का भी अवलोकन किया । जिला कलेक्टर ने संस्थान में अध्ययनरत बच्चों के अभिभावकों से भी संवाद करते हुए उनके अनुभव जाने।
मोटराइज्ड ट्राई साइकिल वितरित
इस मोके पर फाउंडेशन के सहयोग से 2 दिव्यांगजनो को मोटराइज्ड ट्राई साइकिल का वितरण भी किया।
यह रहे मौजूद
इस दौरान कलेक्ट्रेट पाली के कार्यालय अधीक्षक श्री मनोज गांग, रजनीश कर्णावट, विनीत मेहता, जयेश लोढ़ा, तन्मय जैन, हितेश मादडी, उमेश चाम्बड, दीपक सोनी, वैभव सोनी, अल्ताफ़ हुसैन, पंकज शर्मा, आशीष बलोटा, विनीत सुराणा, जिनेश चौपड़ा सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे ।