विनय एक्सप्रेस समाचार, जैसलमेर। जैसलमेर विधायक रूपाराम ने ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण कर ग्रामीणों की परिवेदनाएं सुनी एवं उनकी समस्याओं के बारें में जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को ग्रामीणों की समस्याओं को प्राथमिकता से निस्तारण करने के निर्देष दिए।
विधायक धनदे ने फतेहगढ़ समिति के दौरे में डांगरी व पाबनासर ग्राम पंचायतों में प्रभूदानजी की ढाणी नागाणा, चौधरियों की ढाणी नागाणा, दीपारामजी सुथार की ढाणी नागाणा, गहलोतों की ढाणी नागाणा, सुथारों की बड़ी ढाणी नागाणा, राहड़ों की ढाणी नगाणा, राणाराम सुथार जी की ढाणी नागाणा, शिवसिंहजी राहड़ की ढाणी मेहरेरी, मानसिंहजी खावड़ियों की ढाणी मेहरेरी, खुमसिंहजी खावड़ियों की ढाणी मेहरेरी, मोटोड़ी ढाणी मेहरेरी, मंगणियारेां का वास मेहरेरी, हड़ूदानजी चारण की ढाणी मेहरेरी, बागसिहजी भाटी की ढाणी डांगरी, खोखरो की ढाणी डांगरी , भंवरसिंहजी भाटी की ढाणी, हिंगोलसिंहजी भाटी की ढाणी डांगरी , मंगलसिंहजी खालत की ढाणी मेहरेरी, द्वारकारामजी का वास मेहरेरी, रामचन्द्रसिंहजी खलत की ढाणी मेहरेरी, सरदारारामजी मेघवाल की ढाणी मेहरेरी, जयचन्दों की ढाणी मेहरेरी, प्रतापदानजी की ढाणी मेहरेरी, शिवसिंहजी खावड़ियों की ढाणी मेहरेरी, देवतों की ढाणी (सुलेमान खां की ढाणी) रामसर, रावतारामजी भील की ढाणी राससर, गेनारामजी का वास सभाभवन रामसर, माधारामजी का वास रामसर इत्यादि स्थानों पर जनसुनवाई करते हुये विभिन्न जन समस्याएं सुनी एवं उनका निस्तारण करने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देष दिए।
इस दौरान पूर्व सरपंच डांगरी भैरूसिंह भाटी के साथ ही नखताराम चौहान, पाबनासर सरपंच प्रतिनिधि नेमाराम, कुम्पदान मेहरेरी, भूराराम साथ रहे।