विनय एक्सप्रेस समाचार,नागौर।प्रदेश में मुख्यमंत्री द्वारा शुरू की गई मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में लोगों का अधिक से अधिक पंजीयन हो सके इसके लिए आज प्रशासन के अतिरिक्त जिला कलेक्टर मनोज कुमार व डीडवाना अतिरिक्त जिला कलेक्टर रिछपाल सिंह ने ई मित्र सेवा केंद्रों का दौरा कर उन्हें पंजीकरण से संबंधित खास हिदायतें दी। इसके अंतर्गत मनोज कुमार ने नागौर शहर के मुख्य बाजार व अहमद अली दरगाह क्षेत्र के ई मित्र जाकर इस योजना में लोगों द्वारा कराए जा रहे पंजीयन से संबंधित जानकारी ली और ई-मित्र संचालकों को हिदायत दी कि प्राथमिकता के आधार पर इस योजना में लाभान्वित लोगों को समुचित जानकारी देकर अधिक से अधिक लोगों को इस योजना से जोड़ें।
इसी प्रकार डीडवाना के अतिरिक्त जिला कलेक्टर रिछपाल सिंह ने डीडवाना उपखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत शेरानी आबाद, केराप, पावा, खाटू खुर्द स्थिति ई मित्र सेवा केंद्रों का निरीक्षण कर योजना अंतर्गत पंजीयन से संबंधित जानकारी ली। संचालकों को अधिक से अधिक लोगों का पंजीयन कर सेवा लाभ देने का आग्रह किया।