अधीक्षक डाॅ. प्रवीण चतुर्वेदी ने धन्यवाद पत्र देकर जताया आभार
विनय एक्सप्रेस शैक्षणिक समाचार, बीकानेर। मुरलीधर व्यास नगर स्थित स्नेहलता व्यास मैमोरियल ट्रस्ट की तरफ से शनिवार सुबह जिला अस्पाताल को मरीजों के उपयोग में आने वाली बहुमूल्य एजीडी इलेक्ट्राॅलाईट एनालिस 4 पी जाँच मशीन संरक्षिका शिव कुमारी व्यास द्वारा अपनी स्मृतिशेष पुत्र वधु स्नेहलता व्यास की याद में सहायक कोषाधिकारी किशन व्यास की प्रेरणा से अधीक्षक डाॅ. प्रवीण चतुर्वेदी, पैथोलाॅजिस्ट डाॅ. वीके गाँधी, डाॅ. अनिता सिंह एवं नर्सिंग अधीक्षक शुच्चा सिंह की उपस्थिति में सप्रेम भेंट की।
इस अवसर पर अधीक्षक चतुर्वेदी ने कहा कि एसवीएमटी संस्था द्वारा भेंट बहुमूल्य मशीन न सिर्फ मरीजों के लिए उपयोगी साबित होगी बल्कि समाजसेवा के कार्य में सक्रिय अन्य सक्षम संस्थाओं को भी चिकित्सालय में आवश्यक चिकित्सा उपकरण भेंट करने की प्रेरणा मिलेगी।
पैथोलाॅजिस्ट डाॅ. वी के गाँधी ने बताया कि इस मशीन से सोडियम पौटेशियम, क्लोराइड, कैल्शियम आदि जांच हो सकेगी, लम्बे समय से चिकित्सालय में इस मशीन की आवश्यकता थी जो आज एसवीएमटी संस्था के सहयोग से पूर्ण हूई। डाॅ. प्रवीण चतुर्वेदी द्वार संस्था की संरक्षिका शिव कुमारी व्यास को धन्यवाद पत्र देकर आभार प्रकट किया गया।
ट्रस्ट एवं चिकित्सालय की ओर से ये रहे उपस्थित
इस दौरान संस्था कि ओर से आलोक व्यास, लक्ष्मीनारायण व्यास, धन्वंतरी व्यास, राघव स्नेह व्यास, प्रांजल व्यास, यशवेन्द्र व्यास चिकित्सालय कि ओर से नर्सिंग स्टाफ अमित वशिष्ठ, लैब सहायक दाऊलाल पुरोहित, नथमल प्रजापत, अजय आचार्य, इलियास चौहान दिनेश स्वामी आदि उपस्थित रहे।