विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। जयनारायण व्यास कॉलोनी क्षेत्र के सेक्टर 4 ई स्थित आदर्श विद्या मंदिर स्कूल परिसर में संचालित जगदीश सर (जे एस सर) क्लासेज में नीट/जेईई के लिए कक्षा 11वीं व 12वीं फाउण्डेशन बैच में प्रवेश जारी है । जगदीश सर (जेएस सर) ने बताया कि नीट व जेईई की सफलता में फिजिक्स विषय का विशेष महत्व है। जगदीश सर की फिजिक्स क्लासेज में प्रत्येक विद्यार्थी पर फोकस रखा जाता है, इसी के साथ डाउट क्लासेज, टैस्ट सीरीज का नियमित रूप से संचालन होता है। जो विद्यार्थी 12वीं कक्षा में प्रवेश ले रहे है उनके लिए पिछली 11वीं कक्षा के टॉपिक्स के लिए एक्स्ट्रा क्लासेज लगाई जाती है।
इस बैच में प्रवेश के लिए अधिक जानकारी के लिए 8233144643 एवं 6375349853 पर सीधा संपर्क किया जा सकता है।