विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। बीकानेर स्थापना दिवस के अवसर पर प्रयास वेलफेयर सोसायटी, सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय, नाबार्ड एवं राजस्थानी पाग-पगड़ी कला संस्कृति संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में सूचना केंद्र सभागार में दो दिवसीय कला प्रदर्शनी लगाई जाएगी। जिला कलेक्टर श्री भगवती प्रसाद कलाल सोमवार प्रातः 10.15 बजे इसका उद्घाटन करेंगे। इस दौरान नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक रमेश तांबिया, जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष डीपी पचीसिया, वरिष्ठ साहित्यकार कमल रंगा और सहायक निदेशक (जनसंपर्क) हरि शंकर आचार्य भी मौजूद रहेंगे।
आयोजन से जुड़े धर्मेन्द्र छंगाणी एवं कृष्ण चंद पुरोहित ने बताया कि प्रदर्शनी में चित्रकला, उस्ताकला, मॉर्डन आर्ट, चंदा, पाग-पगड़ी-साफा तथा क्राफ्ट आईटम प्रदर्शित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि प्रदर्शनी के दौरान 18 अप्रैल को ‘बीकानेर प्रगति के सौपान पर’ विषय पर परिचर्चा की जाएगी। इस दौरान मोना सरदार डूडी, मुकेश सांचीहर, कृष्णचंद पुरोहित, मोहित पुरोहित, कमल किशोर जोशी, रामकुमार भादाणी, रवि उपाध्याय, शौकत अली उस्ता, सैफ अली उस्ता, गणेश रंगा, सुनील रंगा, पेंटर धर्मा, तनीषा निर्वाण, मंशा रावत, काजल गुर्जर, शीला वर्मा, आदित्य पुरोहित इत्यादि कलाकारों की कला कृतियां प्रस्तुत की जाएंगी।