विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। बीकानेर स्थापना दिवस के अवसर पर सूचना केंद्र कार्यालय, स्टेशन रोड में 2 दिवसीय चित्र कला, साफा ,पाग पगड़ी, चंदा , उस्ता, कला, पेपर मेसी जेड गोबर से विभिन्न पदार्थ आदि की कलाकृति आदि का प्रदर्शन 17 व 18 अप्रैल तक किया जाएगा ।
आप सभी ज्यादा से ज्यादा से संख्या में पधार कर लोक कलाकारों का उत्साहवर्धन करें आप को जानकारी हो की इस प्रदर्शनी में गाय माता के गोबर गौमूत्र का जीवन में किस प्रकार प्रयोग किया जाए इस विषय पर गौ धन मित्र के महेन्द्र जोशी जानकारी देंगे ।