विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। नगर के 535वें स्थापना दिवस के अवसर पर राव बीकाजी संस्थान के तत्वावधान में जिला प्रशासन व नगर विकास न्यास के सहयोग से 21 अप्रैल को एक विचार संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है।
संगोष्ठी के सह- संयोजक आत्माराम भाटी ने बताया कि शुक्रवार 21 अप्रैल को 5:15 बजे नागरी भंडार स्थित महारानी सुदर्शना कला दीर्घा में “सांप्रदायिक सद्भाव और बीकानेर” विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि विषय परिवर्तन कवि-कथाकार राजेन्द्र जोशी करेंगे। भाटी ने बताया कि संगोष्ठी की अध्यक्षता कवि-आलोचक सरल विशारद करेंगे तथा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफेसर अनिल छंगाणी होगे एवं भारत एकता आन्दोलन के हाजी फरमान अली एवं इतिहासकार डाॅ.अनिला पुरोहित विशिष्ट अतिथि रहेंगे।
संगोष्ठी में संबंधित विषय पर शहर के प्रमुख विद्वान साथी अपना वक्तव्य पेश करेंगे।
भाटी ने बताया कि उक्त विषय पर अपनी बात रखने के लिए संगोष्ठी में प्रत्येक वक्ता को 3 से 5 मिनट का समय दिया जाएगा।
वक्ताओं से आग्रह किया है कि वे अगर इस बिंदु पर अपनी बात रखना चाहे तो संयोजक राजेन्द्र जोशी से 98290 32181 पर संपर्क कर सकते हैं।
संगोष्ठी संयोजक
राजेंद्र जोशी, राव बीकाजी संस्थान, बीकानेर।