51 वर्षों से अधिक समय से आयोजित होता आ रहा है एसपी मेडिकल कॉलेज का वार्षिक उत्सव वेव
विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज बीकानेर में पिछले 51 वर्षों से एमबीबीएस यूजी व पीजी स्टूडेंट्स के लिए हर वर्ष वार्षिक उत्सव का आयोजन अप्रेल माह में होता आ रहा है। इस वर्ष यह आयोजन 15 अप्रेल से शुरू होकर 19 अप्रेल तक चला। वेव वार्षिक उत्सव का मेडिकल स्टूडेंट्स में विशेष क्रेज रहता है इस दौरान सांस्कृतिक, साहित्यिक, खेलकूद, संगीत सहित अनेक कार्यक्रम आयोजित होते है।
स्टूडेंट यूनियन यूजी के अध्यक्ष कृष्णाराज ने बताया कि वेव के पहले दिन सोलो डांस, ट्रॉफी रिलीज, मैग्जीन रीलीज, चारकोल स्कैचिंग का आयोजन हुआ, दुसरे दिन टैटू मेकिंग, डूईट सिंगिंग, नाटक प्ले, ग्रुप डांस, म्यूजिकल बैंड, तीसरे दिन पोस्टर मेकिंग, ग्रुप सिंगिंग, मॉडलिंग चतुर्थ दिन क्विज सोलो सिंगिंग, एसपीएमसी गॉट टैलेंट, प्रोम नाइट तथा पांचवे दिन टी-शर्ट पेंटिंग, मिस्टर एण्ड मिस वेव आदि कार्यक्रम आयोजित हूए। उल्लेखनीय है कि मेडिकल कॉलेज के वार्षिक उत्सव वेव में प्रतिदिन करीब तीन हजार से अधिक संख्या में मेडिकल स्टूडेंट्स, रेजिडेंट्स डॉक्टर्स तथा कॉलेज टीचर्स भाग लेते है, इसमें पांच यूजी बैच तथा पांच पीजी बैच के स्टूडेंट्स बड़े उत्साह के साथ अपनी भागीदारी निभाई। समापन समारोह के दौरान प्राचार्य गुंजन सोनी ने एसपीएमसी के स्टूडेंट्स को सिंसियर एवं होनहार बताते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
ये बने मिस एंड मिस्टर वेव
एमबीबीएस फाइनल ईयर 2019 बैच की सुश्री मनाली पड़िहार तथा इसी बैच के श्री सुनील कुलदीप ने इस वर्ष मिस वेव तथा मिस्टर वेव का खिताब हासिल किया है, ज्यूरी टीम ने कहा कि
पांच दिवसीय वेव वार्षिक उत्सव के दौरान एसपी मेडिकल कॉलेज के उद्यान में लगाया गया आई लव एसपीमएसी सेन्फी पॉइण्ट आकर्षक का केन्द्र रहा। सभी मेडिकल स्टूडेंट्स ने पांचों दिन खूब सेल्फी ली और अपने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दोस्तों के साथ तस्वीरें साझा की।