‘‘पृथ्वी दिवस’’ सप्ताह के अन्तर्गत आर्यन पब्लिक स्कूल में पर्यावरण जागरूकता अभियान शुरू

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर।आज पृथ्वी के संरक्षण के बारे में जागरूकता फैलाने एवं पर्यावरण की रक्षा के महत्व को बताने के उद्देश्य से आर्यन पब्लिक सैकण्डरी स्कूल में ‘‘पृथ्वी दिवस’’ की पूर्व संध्या पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालयी छात्र-छात्राओं के साथ अध्यापक-अध्यापिकाओं ने भाग लिया।
कार्यक्रम के प्रारम्भ में छात्र-छात्राओं को बताया गया कि हमें अपनी धरती और प्रकृति का संरक्षण कैसे करना चाहिए। हमें कोशिश करनी चाहिए कि पेड़-पौधे लगाएं, गीला कचरा और सूखा कचरा अलग-अलग रखें ताकि आसानी से सड़ने का रास्ता बनाया जा सके। हमें 5 आर के नियम को लागू करने की कोशिश करनी चाहिए, यानी री-यूज, रि-ड्यूस रि-साइकिल, रि-फ्यूज और रि-पेयर।


कार्यक्रम के दौरान शाला के छात्रों द्वारा ग्लोबल वार्मिंग के प्रभावों और हम एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में इसके प्रभाव को कैसे उलटने की कोशिश कर सकते हैं, इसके बारे में एक नाटक का भी आयोजन किया गया। नाटक समाप्ति के पश्चात्, वृक्षारोपण कार्यक्रम शुरू हुआ जिसमें विद्यालय के विद्यार्थियों ने शाला परिसर में गमलों में पौधे रोपे। इस अवसर पर एक पेड़ गोद लेने और उसे प्रोत्साहित करने की सलाह दी गई।
पृथ्वी दिवस के अवसर पर, शिक्षकों ने ‘‘प्रकृति माता’’ के प्रति अपने कर्तव्यों और ‘‘गो ग्रीन’’ ड्राइव का समर्थन करने के लिए उनके द्वारा किए जा सकने वाले कुछ महत्वपूर्ण योगदानों के बारे में छात्रों को याद दिलाने के लिए पावर पाॅईन्ट स्लाइड्स के माध्यम से प्रस्तुतियाँ दिखाईं। इस दौरान विद्यार्थियों में रचनात्मक कार्यों को प्रोत्साहन देने हेतु इको-प्रतियोगिता को शामिल किया गया जिसमें पुराने कपड़ों का पुनः उपयोग, कागज का पुनर्चक्रण, आवश्यकता न होने पर बिजली के उपकरणों को बंद करना आदि बुनियादी आदतें शामिल थीं।
कार्यक्रम के अंत में सभी ने जितना संभव हो उतना करने और कम कचरा पैदा करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम के दौरान शाला के स्टाफ सदस्य अपूर्वा व्यास, ज्योति कल्ला, हरिप्रसाद व्यास, मुकेश व्यास, अमन गहलोत, वासुदेव पंवार, ऋतु पारीक, पूजा मदान आदि उपस्थित रहे।