विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। जिला प्रशासन और राव बीकाजी संस्थान द्वारा महारानी सुदर्शना कला दीर्घा में आयोजित कला प्रदर्शनी का गुरुवार को अनेक लोगों ने अवलोकन किया। प्रदर्शनी संयोजक अजीज भुट्टा ने बताया कि इस दौरान बड़ी संख्या में कलाकार और स्कूली विद्यार्थियों ने प्रदर्शनी में लगाई गई कलाकृतियों को देखा तथा उनकी सराहना की।
उल्लेखनीय है कि प्रदर्शनी में उस्ता, मथेरन, बागबाड़ी, पाना आदि कलाकृतियां प्रदर्शित की गई हैं। वहीं जूनागढ़, लालगढ़ की हवेलियां, हिंदू और जैन मंदिर सहित अन्य ऐतिहासिक धरोहरों से जुड़े अजीज भुट्टा के सौ चित्र प्रदर्शित किए गए। प्रदर्शनी शुक्रवार को प्रातः 10 से 8 बजे तक आमजन के अवलोकनार्थ खुली रहेगी।