मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजनान्तर्गत अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित करने की अन्तिम तिथि बढाई- अब अभ्यर्थी 30 अप्रैल तक कर सकते है आवेदन

विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजनान्तर्गत  वर्ष 2023-24 के लिए अभ्यर्थियों के ऑनलाईन आवेदन करने की अन्तिम तिथि बढ़ाकर 30 अप्रेल 2023 कर दी गई है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के शासन सचिव, डॉ. समित शर्मा, ने बताया कि इस योजनान्तर्गत विभिन्न प्रोफेशनल कोर्स एवं नौकरियों के लिए आयोजित होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु निःशुल्क कोचिंग कराई जाती है। योजना में सूचीबद्ध कोचिंग संस्थाओं में कोचिंग हेतु अभ्यर्थियों के ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख पूर्व में 20 अप्रैल निर्धारित थी जिसे अब बढ़ाकर 30 अप्रैल 2023 कर दिया गया है।

अतः इच्छुक अभ्यर्थी sso portal (https://sso.rajasthan.gov.in) और SJMS SMS APP द्वारा 30 अप्रैल 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।