विनय एक्सप्रेस व्यवसायिक समाचार, बीकानेर।बायोलॉजी बाय हर्षा सर क्लासेज में 10 दिन लगातार NEET 2023 परीक्षा के लिए यूनिट वाइज पेपर्स होंगे, ताकि छात्र – छात्रायें अधिकतम प्राप्ताँक हासिल करके NEET मे परीक्षा मे चयनित हो पाएं | उल्लेखनीय है कि डॉ. अनिल हर्ष सर पिछले 11 वर्षों से अधिक समय से बायलॉजी विषय के अध्यापन का कार्य कर रहे है | पिछले 2 वर्ष से कम समय में ही डॉ. अनिल हर्षा सर के 30 से अधिक विद्यार्थियों का चयन नीट प्रतियोगी परीक्षा मे हुआ है और प्रति वर्ष बढ़ता जा रहा है। सर के students के 12th बोर्ड मे 100/100 और नीट मे 360/360 मार्क्स आये है |
जयनारायण व्यास कॉलोनी के सेक्टर नम्बर 4 ई स्थित आदर्श विद्या मंदिर स्कूल कैंपस में संचालित डॉ. अनिल हर्ष सर की क्लासेज में 11th, 12th और नीट के लिए वर्ष 2024 तथा 2025 में आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा की तैयारी करने वाले विद्याथियों हेतु बायलॉजी रसायन विज्ञान, भौतिकी विषय के नए बैच शुरू किये जा रहे है।
हर्षा सर द्वारा अध्यापन के दौरान प्रत्येक विद्यार्थी पर विशेष फोकस रहता है, सरल भाषा मे विषय को याद करवाना, परीक्षा के संभावित प्रश्न बताना इनकी विशेषताएं है | इसके साथ ही जो नियमित एनसीआरटी और बोर्ड्स निचोड़ टैस्ट सीरीज ली जाती है , उस से नीट और 12वी क्लास की परीक्षा के अधिकांश प्रश्न आ जाते है । प्रत्येक चैप्टर की एमसीक्यूज शीट और राष्ट्रीय स्तर पर फेमस गाइड से डाऊट, विद्यार्थीयों की क्वेरी सॉल्व करवायी जाती है । अधिक जानकारी के लिए 09468940198 पर संपर्क किया जा सकता हैं |