विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। जिला कलेक्टर श्री नमित मेहता ने कहा कि महंगाई राहत शिविर राज्य सरकार का बहुत महत्वपूर्ण अभियान है। सभी अधिकारी जिम्मेदारी पूर्वक कार्य करते हुए हर पात्र व्यक्ति का पंजीयन सुनिश्चित करें।
जिला कलेक्टर श्री मेहता शुक्रवार शाम महंगाई राहत शिविरों की तैयारियों को लेकर अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। श्री मेहता ने अभियान को लेकर राज्य सरकार के ताजी दिशा-निर्देशों से अवगत कराते हुए बिंदुवार तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि अभियान के प्रथम दिन से ही निर्धारित स्थायी केम्पस में से अधिकांश का संचालन शुरू करना सुनिश्चित किया जाए। शिविर संचालन के लिए आवश्यक स्टाफ की ड्यूटी लगाने, शिविर स्थल पर पर्याप्त छाया, बैठक व्यवस्था, पेयजल आदि की उपलब्धता सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने शिविर व्यवस्थाओं का ठेका लेने वाले कॉन्टेक्टर को भी समय पर सभी व्यवस्थाएं उपलब्ध कराने के लिए पाबंद किया। उन्होंने अभियान की रिपोर्टिंग प्रॉपर किये जाने के भी निर्देश दिए। साथ ही प्रत्येक शिविर में युवा मित्रों की सेवाएं लेने को कहा।
अधिकरियों को दो-दो ब्लॉक का जिम्मा
जिला कलेक्टर श्री मेहता ने एडीएम प्रशासन श्री चंद्रभानसिंह भाटी, एडीएम सिलिंग श्री जब्बरसिंह, सीईओ जिला परिषद श्रीमती दीप्ति शर्मा, यूआईटी सचिव श्री वीरेंद्र चौधरी तथा डीआईजी स्टाम्प श्री उदयभानू को 2-2 ब्लॉक का प्रभारी नियुक्त करते हुए सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य आयोजना अधिकारी श्री रामद्यालसिंह, कोषाधिकारी श्री सम्पतराज परिहार, लेखाधिकारी श्री गणेशराम सिरवी, डीओआईटी उपनिदेशक श्री राजेश कुमार, सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी श्री रविन्द्र वैष्णव आदि उपस्थित रहे।