विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। बीकानेर नगर की स्थापना दिवस एवं अक्षय तृतीया के अवसर पर पतंगोत्सव के माध्यम से अमन चैन की शुभकामनाएं दी। तपसी भवन की छत पर शहर जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष एडवोकेट हीरालाल हर्ष, राजस्थानी भाषा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी के कोषाध्यक्ष कवि- कथाकार राजेन्द्र जोशी, युवा शिक्षाविद सुभाष जोशी, तैराकी कोच गिरिराज,युवा एडवोकेट वीरेंद्र जोशी एवं अंतर्राष्ट्रीय तीरंदाजी कोच अनिल जोशी, समाजशास्त्री आशा जोशी के साथ रंग-बिरंगी पतंगों से साम्प्रदायिक सद्भावना का संदेश दिया गया।
उन्होंने कहा देश में सद्भावना बनी रहे, हिंदुस्तान में अमन चैन कायम रहे, भाईचारा बना रहे, इस संदेश को लेकर पतंगबाजी का लुफ्त उठाया और लोगों को भी आपसी भाईचारे के साथ त्योहार मनाने और ईद की मुबारकबाद देते हुए भाईचारा का संदेश दिया।
इसी क्रम में पतंग बाजी का दौर सेवगों की गली स्थित ओम प्रकाश थानवी के घर भी खूब चला, वहां पतंग बाजी के शौखिन नरेंद्र थानवी, सुरेंद्र थानवी, संदीप सेवग, अशोक थानवी, सुशील थानवी, असीम कौशिक, धीरज शर्मा सहित परिवार की महिलाओं व बच्चियों ने भी जम कर पतंग बाजीकी, महिलाओं में विनीता, राजश्री, प्रिया, नेहा, शिवानी, सनाया, पूर्वा, आराध्या थानवी, पूजा शर्मा, पूजा अग्रवाल सहित अन्य महिलाएं भी शामिल थी।
इस क्रम पतंग बाजी का दौर उस्ता बारी के अंदर घोष महाराज की गली स्थित कन्हैयालाल आचार्य के घर पर भी चला जहां गणेश आचार्य तरुण आचार्य आचार्य तेजकरण शर्मा अभिषेक व्यास रवि शर्मा रवि आचार्य महेंद्र व्यास, महिलाओं में शशी कला आचार्य, संतोष आचार्य, पदमा आचार्य, सरोज थानवी, सीता पुरोहित आदि ने भी पतंग बाजी का लुफ्त उठाया।