राज्य स्तरीय निर्यात पुरस्कारों की घोषणा राज्य में पहली बार मिलेगा लाईफ टाइम अचीवमेंट निर्यात रत्न अवार्ड

विभिन्न श्रेणियों में 29 निर्यातक होंगे सम्मानित
विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। राज्य सरकार ने सोमवार को राज्य स्तरीय निर्यात पुरस्कारों की घोषणा कर दी है। उद्योग आयुक्त श्रीमती अर्चना सिंह ने बताया कि राज्य में निर्यात के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने वाली 28 इकाइयों का चयन निर्यात पुरस्कार के लिए किया गया है। उन्होंने बताया कि पहली बार दिए जाने वाले लाईफ टाइम अचीवमेंट निर्यात रत्न अवार्ड के लिए राजस्थान टैक्सटाईल मिल्स का चयन किया गया है। श्रीमति सिंह ने बताया कि यह पुरस्कार उस इकाई को दिया जाता है जो 12 वर्षो से लगातार निर्यात कर रही हो, 5 वर्षो में कम से कम 500 लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया हो व पिछले तीन वर्षो में कम से कम 100 करोड़ का निर्यात किया हो और सीएसआर के तहत कम से कम 10 करोड़ व्यय किए हो। यह पहला मौका है जब लाईफ टाइम अचीवमेंट निर्यात रत्न अवार्ड दिया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि राज्य में निर्यात को बढ़ावा देने और निर्यातकों को प्रोत्साहित करने के लिए उद्योग मंत्री श्री परसादी लाल मीणा ने राज्य स्तरीय निर्यात पुरस्कार दिए जाने की घोषणा की थी। यह पुरस्कार निर्यात में बेहतरीन ग्रोथ और टर्नओवर के लिए कुल 15 श्रेणियों में दिया जाता है।
उन्होंने बताया कि एग्रो बेस्ड व फूड प्रोसेसिंग कैटेगरी में श्री हरी एग्रो इंडस्ट्रीज, जयपुर और मुरली फ्लोर मिल्स प्राइवेट लिमिटेड, बीकानेर, ज्वैलरी मंइ डेरेवाला इंडस्ट्रीज लिमिटेड और एमसीजीआई प्राइवेट लिमिटेड, जयपुर, बहुमूल्य स्टोन में आरएमसी जैम्स इंडिया लिमिटेड, जयपुर, अशोक ज्वैलर्स, जयपुर और लुणावत जैम्स, जयपुर, हैण्डीक्राफ्ट में दिलीप इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड, जयपुर एवं क्रॉसकंट्री, जोधपुर, मिनलर बैस्ड प्रोडक्ट्स में श्री प्रेमपुरी जी ग्रेनीमार्बो प्राइवेट लिमिटेड जयपुर और गोलछा एसोसिएटेड एक्सपोर्ट, जयपुर, टैक्सटाइल्स में आरएस डब्ल्यूएम लिमिटेड, भीलवाड़ा, लगनम स्पिनटेक्स, भीलवाड़ा और मनोमय टैक्स इंडिया लिमिटेड, रेडीमेड गारमेंट में आहुजा ओवरसीज, जयपुर और रामा हैण्डीक्राफ्ट इलेक्ट्रॉनिक और कम्प्यूटर हार्डवेयर में सिक्योर मीटर्स लिमिटेड, उदयपुर, केपीओ, बीपीओ, टूरिज्म, मेडिकल आदि की दोनों श्रेणियों में पिनाकल इन्फोटेक सॉल्यूशन्स,  जयपुर का चयन किया गया है।
श्रीमती सिंह ने बताया कि इंजीनियरिंग में नेशनल इंजीनियरिंग इंडस्ट्रीज लिमिटेड, जयपुर और जेएलसी इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड, जयपुर, केमिकल, फार्मास्युटिकल, एलाइड प्रोडक्ट्स में सामदे एरोमेटिक प्राइवेट लिमिटेड और अनंता मेडीकेयर लिमिटेड, श्रीगंगानगर, महिला उद्यमी की दोनों श्रेणियों में शिवम एक्सपोर्ट्स, जयपुर, अन्य में ग्रविता इंडिया लिमिटेड, जयपुर, क्निटप्रो इंटरनेशनल और इस्पीरिटस्टोन्स प्राइवेट लिमिटेड का चयन किया गया है। लाईफ टाइम अचीवमेंट निर्यात रत्न अवार्ड के लिए राजस्थान टैक्सटाईल मिल्स, भवानीमंडी का चयन किया गया है