शहरी क्षेत्र में 15 स्थानों पर आयोजित हो रहे स्थाई महंगाई राहत कैंप : कोई भी लाभार्थी कहीं भी करवा सकेगा पंजीकरण

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। बीकानेर शहरी क्षेत्र में 15 स्थानों पर स्थाई महंगाई राहत शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। कोई भी लाभार्थी इनमें से किसी भी शिविर पर जाकर विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने के लिए अपना पंजीकरण करवा सकता है।
जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि बीकानेर शहर में जेल वेल सामुदायिक भवन, रोडवेज बस स्टैंड लालगढ़, सामुदायिक भवन मुक्ता प्रसाद नगर, रमेश इंग्लिश स्कूल जवाहर नगर, बजरंग व्यामशाला गोलीवाले हनुमान मंदिर के पास, राजस्थानी भाषा, साहित्य एवं संस्कृति अकादमी मुरलीधर व्यास नगर, राजकीय स्कूल करमीसर सामुदायिक भवन सुजानदेसर गोपीनाथ भवन, राजकीय स्कूल लक्ष्मी नाथ जी की घाटी, आचार्य श्रीराम विद्यालय ठंठेरान मोहल्ला, गुण प्रकाशन सज्जनालय कोटगेट के अंदर, सरकारी स्कूल पाबुबारी,राजकीय जवाहर स्कूल भीनासर तथा पीबीएम अस्पताल परिसर में यह शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि शिविर 30 जून तक प्रातः 10 से सायं 6 तक प्रतिदिन आयोजित होंगे। कोई भी लाभार्थी किसी भी शिविर में अपना पंजीकरण करवा सकता है।