विनय एक्सप्रेस समाचार, श्रीगंगानगर। गंगानगर विधायक श्री राजकुमार गौड़ ने मंगलवार को हाकम मारूति गैरकज सूरतगढ रोढ, से हनुमान धाम तक बनने वाली सडक का शिलान्यास किया।
सूरतगढ रोड के समीप आयोजित कार्यक्रम में विधायक श्री गौड ने कहा कि गंगानगर विधानसभा में सडक विकास को लेकर कोई कमी नहीं रखी है। अब तक लगभग 250 करोड रूपयें से अधिक की सडकों का निर्माण कार्य प्रगति पर है। मुख्य सडकों के अलावा शहरों व गांवों में भी सडको का विकास किया गया है।
कार्यक्रम में श्री गौड़ ने कहा कि गंगानगर विधानसभा क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास कार्य हुए हैं। आगे भी विकास और निर्माण कार्यों का सिलसिला जारी रहेगा। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में प्रदेश भर में हो रहे विकास और निर्माण कार्यों का उल्लेख करते हुए विधायक श्री गौड़ ने अपने कार्यकाल में हुए विभिन्न विकास कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत से गंगानगर के विकास के लिए जो भी मांगा, वह मिला है। मेडिकल कॉलेज के साथ-साथ एग्रीकल्चर कॉलेज और नर्सिंग कॉलेज श्री गहलोत की ही देन है। उन्होंने कहा कि गंगानगर में तीनों कॉलेज शुरू हैं और जिले के विद्यार्थियों और युवाओं को लंबे समय तक इनका लाभ मिलता रहेगा।
कार्यक्रम में विधायक श्री गौड़ ने कहा कि गत चार वर्षों में निरन्तर विकास के कार्य किये जा रहे हैं तथा हर क्षेत्र में कोई न कोई विकास का कार्य अवश्य हुआ है। सड़क विकास की बात करें तो गंगानगर सड़क विकास में अग्रणी है। उन्होंने कहा कि गंगानगर विधानसभा में 250 करोड़ रूपये से अधिक की सड़कों का निर्माण करवाया गया है। मुख्यमंत्री श्री गहलोत द्वारा प्रदेशभर में उल्लेखनीय निर्माण और विकास कार्य करवाये जा रहे हैं, जिनका लाभ न केवल वर्तमान में जनता को मिल रहा है, बल्कि आगामी पीढ़ियों को भी इनका लाभ मिलता रहेगा। विधायक गौड़ ने महंगाई राहत कैंप का अधिकाधिक लाभ उठाने का आह्वान किया। इस अवसर पर वार्ड वासियों ने 31 किलो की फूलों की माला पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर विधायक गौड़ का स्वागत किया।
इस अवसर पर सुखपाल भुल्लर, प्रेम जांगिड, संदीप वधवा, पार्षद रामस्वरूप नायक, विनोद जग्गी, दीपक मिढ़ा, राज लखवीन्द्र गब्बी, हाकमसिंह, विनोद गर्ग, मयंक नारंग, प्रवीण भूतना, राजा भुल्लर, रमेश अग्रवाल, अमर आहुजा, सचिन आडवाणी, संदीप बंसल सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। इस अवसर पर बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हुई। (फोटो सहित)