महंगाई राहत कैम्प: सफलता की कहानियां : दिव्यांग पोकरसिंह को मिली ऑन चेयर पंजीयन सुविधा

विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। महंगाई राहत कैम्प में दिव्यांगजनों को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है। ऐसे लाभार्थियों के पंजीयन को प्राथमिकता दी जा रही है, ताकि उन्हें अनावश्यक दिक्कतों का सामना नहीं करना पडे। देसूरी उपखण्ड के राजीव गांधी सेवा केंद्र नाडोल में आयोजित स्थायी महंगाई राहत कैम्प में दिव्यांग पोकरसिंह पंजीयन के लिए पहुंचे। जिला कलक्टर के निर्देशन में उपखंड अधिकारी श्रीमती देवयानी ने उन्हें तत्काल राहत देने के निर्देश दिए। इस पर कैम्प में मौजूद टीम ने पोकरसिंह को ऑन चेयर पंजीयन सुविधा उपलब्ध कराते हुए हाथों हाथ उनका मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना तथा सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में पंजीयन कर मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड प्रदान किए। प्रशासन द्वारा की गई बेहतरीन पंजीयन सुविधा के लिए श्री पोकरसिंह ने खुशी व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत का धन्यवाद ज्ञापित किया। साथ ही प्रशासन और कैम्प टीम का भी आभार व्यक्त किया।

2.
बुजुर्ग बेवा को मिला संबल
पाली शहर के वार्ड 23 में डॉ जाकिर हुसैन रोड निवासी करीब 78 वर्षीया बेवा हनीफा पत्नी अब्दुल रहमान को महंगाई राहत कैम्प में बडी राहत मिली। हनीफा के कोई पुत्र नहीं है, 8 बेटियों का निकाह हो चुका है। वृद्वावस्थाजन्य परेशानियों को झेलते हुए अकेले जीवनयापन करती है। हनीफा मंगलवार को अपनी पुत्री राबिया और दामाद मोहम्मद हुसैन के साथ कलक्ट्रेट परिसर में चल रहे महंगाई राहत शिविर में पहुंची। काउंटर पर मौजूद कार्मिकों ने उसका पंजीयन कर चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना, मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना, मुख्यमंत्री 100 युनिट निःशुल्क बिजली योजना में पंजीयन किया। इससे हनीफा की बेटी राबिया ने कहा कि अब मां की तकलीफे कम होंगी तथा वह आसानी से गुजर बसर कर पाएगी। लाभार्थी और उसके बेटी-दामाद ने मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत का धन्यवाद ज्ञापित किया।