विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। उद्योग एवं वाणिज्य विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव वीनू गुप्ता ने गुरुवार को जिले की विभिनन खादी संस्थाओं का निरीक्षण किया तथा बुनकरों, कतिनों और कारीगरों से वार्ता की।
अतिरिक्त मुख्य सचिव ने विशुद्ध खादी ग्रामोद्योग समिति के नापासर स्थित उत्पादन केन्द्र में कतिनों के कताई व बुनकरों के बुनाई कार्य का अवलोकन किया। संस्था के नवीन भण्डार, खादी मंदिर बीकानेर के फर्नीचर तथा नवीन भण्डार, ऊनी खादी के रंगाई एवं फिनिशिंग मिलिंग, राजस्थान खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के बिक्री भण्डार के.ई.एम. रोड, ग्रामोद्योग विकास समिति, भीनासर के उत्पादन कार्य तथा खादी ग्रामोद्योग प्रतिष्ठान, देशनोक के उत्पादन केन्द्र आदि का अवलोकन किया।
जिला उद्योग एवं वाणिज्य विभाग की महाप्रबंधक मंजू नैण गोदारा ने बताया कि अतिरिक्त मुख्य सचिव शुक्रवार को जिला उद्योग संघ में आयोजित हो रहे एक दिवसीय उद्यम सुविधा शिविर में भी हिस्सा लेंगी तथा उद्यमियों से वार्ता करेंगी।
निरीक्षण के दौरान राजस्थान खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के सचिव बृजेश चांदोलिया, उद्योग प्रसार अधिकारी पूजा शर्मा, शिशुपाल सिंह, संभाग अधिकारी (खादी) मदन चंद स्वामी तथा विभिन्न खादी संस्थाओं के पदाधिकारी व मंत्री मौजूद रहे।