शिविर में आना हुआ सार्थक : मघाराम को मिली पेंशन, अनेक योजनाओं के लाभ की गारंटी

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। नालबड़ी के मघाराम के लिए गुरुवार को प्रशासन गांवों के संग और महंगाई राहत शिविर में आना सार्थक साबित हुआ। आधार कार्ड और मतदाता पहचान पत्र में जन्म तिथि अलग-अलग होने के साथ जागरुकता का अभाव होने के कारण 63 वर्षीय मघाराम अब तक सामाजिक सुरक्षा पेंशन से वंचित था। शिविर में पहुंचने पर अधिकारियों द्वारा मघाराम की सामाजिक सुरक्षा पेंशन हाथोहाथ स्वीकृत कर दी गई।
यहीं आयोजित महंगाई राहत शिविर के दौरान मघाराम को मुख्यमंत्री गैस सिलेण्डर योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा एवं दुर्घटना बीमा येाजना के साथ ही मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना के लाभ की गारंटी मिली।
एक ही स्थान पर इतनी सारी सौगातें पाकर वह प्रसन्नचित दिखा। उसने मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत का आभार जताया और कहा कि सरकार ने गरीब और जरूरतमंद को महंगाई की मार से बचाने के लिए बेहतरीन पहल की है।