राहत पाकर खुशी से छलकी दिव्यांग चुन्नीलाल की आंखें

विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। महंगाई राहत कैम्प के दौरान मारवाड जंक्शन में जिला कलक्टर श्री नमित मेहता के हाथों राहत योजनाओं के गारंटी कार्ड पाकर दिव्यांग चुन्नीलाल भावुक हो गया। उसकी आंखों से खुशी के आंसू छलक गए।

राज्य सरकार के निर्देशानुसार सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं, फलेगशिप योजनाओं तथा राज्य बजट 2023-24 के प्रावधानों को आमजन तक पहुंचाने के लिए नगरपालिका मारवाड जंक्शन में महंगाई राहत केम्प और प्रशासन शहरों के संग शिविर आयोजित हुआ। इसमें मारवाड जंक्शन शहर निवासी दिव्यांग चुन्नीलाल पुत्र पुराजी केम्प में पहुंचा।

उपखण्ड अधिकारी श्री पंकज जैन के निर्देशन में कार्मिकों ने चुन्नीलाल का मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क घरेलू बिजली योजना, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना तथा सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में पंजीयन किया।

जिला कलक्टर श्री मेहता ने चुन्नीलाल से आत्मीयता के साथ संवाद करते हुए सभी योजनाओं में मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी देकर मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड सौंपे। इससे चुन्नीलाल भावुक हो गया तथा उसकी आंखे खुशी से छलक गई। उसने मुख्यमंत्री जी, राज्य सरकार तथा जिला प्रशासन का धन्यवाद ज्ञापित किया।