विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। पंजाब नैशनल बैंक ने सोमवार को अपना 127वां स्थापना दिवस मनाया। यह देश का दूसरा सबसे बड़ा राष्ट्रीयकृत बैंक है।
पीएनबी मंडल कार्यालय के प्रमुख संजीव सिंह ने बताया कि पीएनबी देश का पहला स्वदेशी बैंक है, जिसकी स्थापना 1895 में लाहौर में हुई थी। तब से अब तक पीएनबी बैंक कई आर्थिक उतार-चढ़ाव का साक्षी बनता हुआ ग्राहकों को लगातार बेहतर सेवाएं प्रदान करने हेतु कटिबद्ध है।
सिंह के मर्गदर्शन में सीएसआर के तहत मंडल कार्यालय द्वारा डूंगर कॉलेज में पौधारोपण किया गया। उप मंडल प्रमुख विष्णु लाल बाना ने बताया कि मंडल की विभिन्न शाखाओं द्वारा पर्यावरण संरक्षण के मद्देनजर 500 से अधिक पौधे लगाए गए। वरिष्ठ प्रबंधक रामप्रताप गोदारा ने बताया कि सीएसआर एक्टिविटी के तहत 8 ब्रिगेड रेजिमेंट में 3 वाटर कूलर भेंट किए गए। डिप्टी कमांडेंट पी के खंडूरी ने पीएनबी के प्रयासों की सराहना की। ग्राहक अभिग्रहण केंद्र प्रमुख मोहम्मद आदिल ने बताया कि पिछले 127 वर्षों की यात्रा ग्राहकों के सहयोग से ही संभव हो सकी है। इसीलिए बैंक द्वारा पहल करते हुए ग्राहक सभा का आयोजन किया गया, जिसमें अनाज मंडी के ग्राहकों को आमंत्रित किया गया। वरिष्ठ प्रबंधक सी के व्यास ने कहा कि इस कार्यक्रम में ग्राहक सेवा को ध्यान में रखते हुए ग्राहकों की समस्याओं का निवारण किया गया। ग्राहकों द्वारा पीएनबी के इस कदम की सराहना की गई। विभिन्न गतिविधियों में परीक्षित भार्गव, अभिषेक रंगा, विकास टेलर, आकाश गिरी, पंकज यादव, हर्ष कुमार और अभिषेक भोजक ने अपना योगदान दिया।