कृत्रिम गर्भाधान प्रशिक्षण संस्थान में पशु स्वास्थ्य एवं कृत्रिम गर्भाधान कार्यकर्ता, तथा एनिमल अटेंडेण्ट हेतु नए बैच 15 अप्रेल से शुरू

विनय एक्सप्रेस शैक्षणिक समाचार, बीकानेर। जैसलमेर रोड़ कल्ला पेट्रोल पंप के सामने स्थित कृत्रिम गर्भाधान प्रशिक्षण संस्थान द्वारा बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार हेतु योग्य बनाने के उद्देश्य से कृत्रिम गर्भाधान कार्यकर्ता, पशु स्वास्थ्य कार्यकर्ता, तथा एनिमल अटेंडेण्ट कोर्स के नए बैच 15 अप्रेल से राज्य सरकार द्वारा जारी कोविड-19 गाइड़लाइन की पालना करते हुए शुरू किये जायेगें।

संस्था निदेशक वीरेन्द्र श्योरान ने बताया कि कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार के केन्द्रीय पशु पालन विभाग द्वारा मान्यता प्राप्त उपरोक्त कोर्स में प्रशिक्षण प्राप्त करने के पश्चात सफल कार्यकर्ता राष्ट्रीय पशुधन नीति 2013 के तहत नस्ल सुधार कार्यक्रम के अंतर्गत पशु पालाकों के घर पहुँचकर पशुओं में कृत्रिम गर्भाधान, गर्भ जाँच, बिमारियों की रोकथाम, टीकाकरण व प्राथमिक सेवाएं प्रदान कर सकेगा। संस्था प्रबंधक कुलदीप सिंह ने बताया कि कोर्स की अवधि 90 दिवस की होगी जिसमें 45 दिन थ्योरी तथा 45 दिन गौशालाओं में प्रैक्टिल प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। उक्त कोर्सेज का प्रशिक्षण शुल्क 30,000/- निर्धारित किया गया है जिन्हें तीन आसान किश्तों में जमा करवाया जा सकेगा। प्रशिक्षणार्थी उक्त कोर्स में विस्तृृत जानकारी प्राप्त करने के लिए 9991163151 मोबाईल नम्बर पर सीधे संपर्क कर सकता है।