विनय एक्सप्रेस समाचार, श्रीगंगानगर। राजस्थान सरकार के शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने कहा है कि वर्तमान समय में तनाव से मुक्त रखने में एफएम रेडियो सहयोगी की भूमिका निभा रहा है। वे रविवार को एफएम रेडियो मस्ती 89.6 के लोकार्पण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ. कल्ला ने कहा कि पहले काम करते समय लोग भजन गाते और सुनते थे। इससे उन्हें थकावट नहीं आती थी और काम भी आनंद के साथ पूरा हो जाता था। उन्होंने तनाव मुक्त रहने का आह्वान करते हुए कहा कि काम के समय तनाव लेने से थकावट आती है। ऐसे में रेडियो और एफएम जैसे माध्यम तनाव से मुक्त रखने में मददगार सिद्ध हो रहे हैं।
कार्यक्रम को गंगानगर विधायक श्री राजकुमार गौड़, सादुलशहर विधायक श्री जगदीश चंद्र जांगिड़, जिला प्रमुख श्री कुलदीप इंदौरा, नगर परिषद सभापति श्रीमती करुणा चांडक, श्री अशोक चांडक सहित अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित किया।
कार्यक्रम में श्री अशोक नारंग, श्री राजेश मिड्ढा, श्री भजनलाल, श्री रमेश आहूजा, श्री पवन रुंगटा, श्री कश्मीरी लाल मिड्ढा सहित अन्य मौजूद रहे। श्री जसविंदर बल ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया। एफएम रेडियो परिवार की ओर से अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। (फोटो सहित)