जिला कलक्टर ने डीडवाना उपखण्ड के शिविरों का किया निरीक्षण

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। जिला कलक्टर पीयूष समारिया ने सोमवार को डीडवाना उपखण्ड में आयोजित स्थायी महंगाई राहत शिविरों का निरीक्षण किया। इस दौरान जिला कलक्टर ने डीडवाना के ग्रामीण क्षेत्र में आयोजित प्रशासन गांवो के संग अभियान का निरीक्षण करते हुए वहां आयोजित रक्तदान शिविर में भाग लिया। जिला कलक्टर ने निरीक्षण के दौरान शिविर प्रभारी व उपखण्ड अधिकारी जीतू कुल्हरी को इन शिविरों में आने वालें आमजन का पंजीकरण करवाकर उन्हें राज्य सरकार की 10 जनकल्याणकारी योजनाओं से अधिक से अधिक लाभांवित करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला कलक्टर ने शिविर में उपस्थित आमजन से कहा कि सभी पात्र लोगों को राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ मिलेगा। इसके लिए परेशान ना हो, जिले में 30 जून तक किसी भी दिन स्थायी कैम्प में जाकर रजिस्ट्रेशन करवा सकते है। उन्होंने बताया कि सम्पूर्ण जिले में 100 स्थायी राहत शिविर नियमित रुप से लगाएं जा रहे है तथा इसके साथ ही आमजन की सुविधा के लिए ग्राम पंचायतवार अस्थायी महंगाई राहत शिविरों सहित सभी उपखण्डों में प्रशासन गांवों के संग व शहरी क्षेत्र में प्रशासन शहरों के संग शिविर का भी आयोजन किया जा रहा है।