महंगाई राहत कैम्प, प्रशासन गांवों के संग अभियान सफलता की कहानियां : मोहनलाल और ढलाराम को मिली बडी राहत

विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और राज्य बजट 2023-24 के प्रावधानों को जन जन तक पहुंचाने के लिए मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की पहल पर चल रहे महंगाई राहत कैम्प ग्रामीणों के लिए बडी राहत साबित हो रहे हैं।

पाली ब्लॉक की ग्राम पंचायत वडेर वास में महंगाई राहत कैंप एवं प्रशासन गांवों के संग अभियान के दौरान मोहनलाल तथा ढलाराम का क्रमशः 9 और 8 योजनाओं में पंजीयन करते हुए बडी राहत उपलब्ध कराई गई। कैम्प में पहुंचे मोहनलाल का मुख्यमंत्री निशुल्क घरेलू बिजली योजना, मुख्यमं़त्री निःशुल्क कृषि बिजली योजना, चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना, चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री निशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, कामधेनु बीमा योजना, ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना तथा गैस सिलेंडर योजना में पंजीयन करते हुए मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड सौंपे गए। इससे मोहनलाल के चेहरे पर खुशी की लहर दौड गई। उसने राजस्थान सरकार को एवं माननीय मुख्यमंत्री जी को धन्यवाद ज्ञापित किया।

इसी प्रकार इस कैंप में वडेरवास के ढलाराम का मुख्यमंत्री निशुल्क घरेलू बिजली योजना, चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना व चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना, मुख्यमंत्री निशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, कामधेनु बीमा योजना, ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना तथा गैस सिलेंडर योजना के लाभ के लिए पंजीयन कर गारंटी कार्ड सौंपे। ढलाराम ने राज्य सरकार तथा प्रशासन का आभार व्यक्त किया।