विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की पहल पर आमजन को महंगाई से राहत देने के लिए आयोजित किए जा रहे महंगाई राहत कैंपों को लेकर आमजन में भारी उत्साह है। महंगाई राहत कैम्पों के अन्तर्गत सोमवार तक जिले में 4 लाख 86 हजार 609 पंजीयन किये जा चुके हैं।
जिला कलक्टर आलोक रंजन ने बताया कि जिले में महंगाई राहत कैम्पों के तहत 10 योजनाओं में लाभार्थियों ने लाभ प्राप्त किया हैं |उन्होंने बताया कि जिले में संचालित मंहगाई राहत कैंपों में सोमवार तक मुख्यमंत्री गैस सिलेंडर योजना में 50 हजार 607, मुख्यमंत्री निशुल्क घरेलू बिजली योजना में 68 हजार 031, मुख्यमंत्री निशुल्क कृषि बिजली योजना में 4 हजार 268, मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना में 78 हजार 623, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में 13 हजार 567, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी में 10 हजार 650 , सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में 38 हजार 595 , मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना में 29 हजार 046 , मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के लिए 96 हजार 661 एवं मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में 96 हजार 661 लाभार्थियों को लाभान्वित कर मुख्यमंत्री गांरटी कार्ड वितरित किये गये।