विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। पिछले एक सप्ताह से मौसम का मिजाज काफी बदला-बदला सा है। कभी तीखी धूप खिल रही है, तो कभी अचानक बादल छा जाते है और आंधी बरसात शुरू हो जाती है। इसके बावजूद राज्य सरकार की ओर से आयोजित किए जा रहे महंगाई राहत कैम्प में लोगों का उत्साह तनिक भी कम नहीं हुआ है। बुधवार को भी जिले भर में आयोजित महंगाई राहत कैम्प और प्रशासन गांव-शहर के संग शिविरों में लोगों की भीड उमडी। आमजन ने जनकल्याणकारी योजनाओं में पंजीयन कराया। वहीं प्रशासन गांव-शहरों के संग शिविरों में भी कई तरह के प्रकरणों का हाथों-हाथ निस्तारण कर लोगों को राहत दी गई।
जिला कलक्टर ने बताया कि जिले में बुधवार को कुल 92 महंगाई राहत कैम्पों का आयोजन किया गया। इनमें लाभार्थियों ने राज्य सरकार की महंगाई से राहत देने वाली दस जनकल्याणकारी योजनाओं के लिए पंजीयन करवाया। बुधवार को शाम तक 64717 पंजीयन किए गए। वहीं जिले में अब तक कुल डेढ़ लाख से अधिक परिवारों को लाभान्वित करते हुए सवा 7 लाख से अधिक पंजीयन किए गए हैं।
किस योजना में कितने फीसदी पंजीयन
पाली जिले में बुधवार शाम 6 बजे तक पोर्टल पर दर्ज सूचना के अनुसार मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा और मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा में लक्ष्य के मुकाबले 27.5 प्रतिशत, मुख्यमंत्री गैस सिलेंडर योजना में 22.9 प्रतिशत, मुख्यमंत्री निशुल्क घरेलू बिजली योजना में 25.4 प्रतिशत तथा मुख्यमंत्री निशुल्क कृषि बिजली योजना में 15.8 प्रतिशत पंजीयन हुए। इसी प्रकार अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना 30.5 प्रतिशत, मुख्यमंत्री सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में 27 प्रतिशत, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में 15.3 प्रतिशत तथा इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में लक्ष्य के मुकाबले 70.6 प्रतिशत लाभार्थियों का पंजीयन कर मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरित किए गए।
अतिरिक्त संभागीय आयुक्त ने किया अवलोकन
अतिरिक्त संभागीय आयुक्त श्री ओमप्रकाश विश्नोई ने बुधवार को सोजत क्षेत्र में महंगाई राहत कैम्प व प्रशासन गांवों के संग शिविरों का अवलोकन किया। श्री विश्नोई ग्राम पंचायत चण्डावल स्टेशन में आयोजित शिविर में पहुंचे। यहां उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लेने के साथ लाभार्थियों से संवाद भी किया। इस दौरान उपखण्ड अधिकारी श्री गोपाल जांगिड सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।
जिला क्रिया परिषद उपाध्यक्ष श्री यशपाल सिंह कुम्पावत ने सुमेरपुर पंचायत समिति के खैरवा में आयोजित शिविर में पहुंच कर लाभार्थियों से संवाद किया। साथ ही मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड भी वितरित किए। इस दौरान समाजसेवी श्री हरिशंकर मेवाड़ा, पाली सेंट्रल कोपरेटिव बैंक लि. पाली उपाध्यक्ष श्री करण सिंह जी चाणोद सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण रहे मौजूद। इसी प्रकार जिला परिषद सीईओ श्रीमती दीप्ति शर्मा ने रानी ब्लॉक की ग्राम पंचायत भादरलाउ तथा युआईटी सचिव श्री वीरेंद्र चौधरी ने मारवाड जंक्शन क्षेत्र के बिठुडा कला में आयोजित शिविर का अवलोकन किया।
आज यहां होंगे शिविर
जिले में स्थायी महंगाई राहत कैम्प के अलावा शुक्रवार को नगरपरिषद तथा सभी नगरपालिका क्षेत्रों के चिन्हित वार्डों में अस्थायी शिविर होंगे। इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्र में भी स्थायी कैम्प के अतिरिक्त ग्राम पंचायत खैरवा, विठु, मोहरा कलां, निम्बेला कलां, डिगरना, बिठोडा कलां, चावडिया, दादाई, भादरलाउ, कोटबालियॉन, बलाना तथा चंडावल स्टेशन में अस्थायी शिविर होंगे।
पंजीयन के लिए साथ लाएं ये दस्तावेज
महंगाई राहत कैम्प में पंजीयन के लिए राज्य सरकार ने आमजन की सुविधा को ध्यान में रखते हुए न्यूनतम दस्तावेजों की आवश्यकता का प्रावधान किया है। इंदिरा गांधी गैस सिलेण्डर सब्सिडी योजना के लिए गैस कनेक्शन नंबर, एजेंसी का नाम तथा जनआधार कार्ड साथ लाना है। मुख्यमंत्री निःशुल्क घरेलू एवं कृषि बिजली योजनाओं के लाभ के लिए बिजली बिल पर अंकित कनेक्शन नंबर लाना है। महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार गारंटी में पंजीयन के लिए जॉबकार्ड साथ लाना होगा। मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना में पंजीयन के लिए जन आधार के साथ स्वघोषित आय प्रमाण पत्र साथ लाना होगा। इसके अलावा मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना, चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना तथा चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना के लिए केवल जनआधार नंबर की आवश्यकता रहेगी। जनाधार में दर्ज परिवार का कोई भी सदस्य कैम्प में पहुंच कर पंजीयन करा सकता है।
किस योजना का लाभ कब से
राज्य सरकार ने महंगाई राहत कैम्पों में पंजीयन से पूर्व ही 10 जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभ प्राप्त होने की तिथियां का निर्धारण कर दिया है। कैम्प अवधि 24 अप्रैल से 30 जून के बीच कोई लाभार्थी कभी भी पंजीयन कराए सभी को योजनाओं का लाभ निर्धारित तिथियां से ही मिलेगा। इसके तहत मुख्यमंत्री गैस सिलेण्डर योजना 01 अप्रैल 2023 से प्रारंभ होकर इसका लाभ भी 01 अप्रैल से देय है। मुख्यमंत्री निःशुल्क घरेलू एवं बिजली योजनाएं 01 मई 2023 से प्रारंभ हुई तथा इसका लाभ 01 जून 2023 से मिलना प्रारंभ होगा। मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना आगामी 25 मई 2023 से प्रारंभ होगी तथा उसी दिन से लाभ देय होगा।
मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में निर्धारित 100 दिवस पूर्ण करने पर 25 दिन का अतिरिक्त रोजगार देय होगा। इसी प्रकार इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में भी 100 दिन का रोजगार पूर्ण करने पर अतिरिक्त 25 दिन का रोजगार मिलेगा। सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना 01 मई 2023 से प्रारंभ हुई। इसके तहत न्यूनतम 1000 रूपए पेंशन का लाभ 01 जून 2023 से प्राप्त होना प्रारंभ होगा। मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना का लाभ प्रारंभ की तिथि राज्य सरकार की ओर से अलग से निर्धारित की जाएगी। वहीं मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना तथा मुख्यमंत्री दुर्घटना बीमा योजना के नवीन प्रावधान 30 मार्च 2023 से प्रभावी हो चुके हैं।