कमरतोड़ महंगाई से आमजन को राहत देंगे शिविर-मेघवाल : आपदा प्रबंधन मंत्री ने 40 केवाईडी और 1 केएम में किया शिविरों का निरीक्षण

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। आपदा प्रबंधन मंत्री गोविंद राम मेघवाल ने शुक्रवार को खाजूवाला के 40 केवाईडी और छत्तरगढ़ के 1 केएम में प्रशासन गांवों के संग और महंगाई राहत शिविरों का निरीक्षण किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आमजन को कमरतोड़ महंगाई से राहत देने के लिए राज्य सरकार ने आमजन को राहत देने का प्रयास किया है। इसके लिए प्रशासन गांवों और शहरों के संग अभियान के साथ महंगाई राहत शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इसके मद्देनजर सभी पात्र इन शिविरों में पहुंचकर पंजीकरण करवाएं। इस दौरान उन्होंने आमजन से मुलाकात की तथा लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गांरटी कार्ड भी वितरित किए।
मेघवाल ने कहा कि प्रदेश के 76 लाख परिवारों को प्रतिमाह फूड पैकेट, 500 रुपए में गैस सिलेण्डर, घरेलू उपभोक्ताओं पर 100 तथा कृषि कनेक्शन पर 2000 यूनिट निःशुल्क बिजली की सौगात राज्य सरकार द्वारा दी जाएगी। इनके साथ प्रत्येक व्यक्ति के स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए 25 लाख रुपए तक का स्वास्थ्य बीमा, 10 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा और पशुपालकों के आर्थिक संबल के लिए दो पशुओं को 40-40 हजार का पशु बीमा कराने जैसी योजनाएं लागू की है। उन्होंने कहा किजनकल्याणकारी भावना को सर्वोपरि रखते हुए राज्य सरकार ने संवेदनशील निर्णय किए हैं। कोई भी व्यक्ति किसी भी शिविर से अपना पंजीकरण करवा कर पात्रता के अनुसार इन योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकता है।
खाजूवाला एसडीएम श्योराम, तहसीलदार दर्शना, नायब तहसीलदार सपना सोनी, 40 केवाईडी के रामेश्वरलाल गोदारा, 20 बीडी सरपंच चेतराम भाम्भू, 14 बीडी सरपंच राजाराम कस्वां, 8 केवाईडी सरपंच कृष्ण मेघवाल, 7 पीएचएम सरपंच ओमप्रकाश मेघवाल, 2 कालूवाला सरपंच कालूराम बावरी, माधोडिग्गी के शौकत बलोच व बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
राज्य वक्फ बोर्ड अध्यक्ष ने आधा दर्जन शिविरों में की शिरकत
राज्य वक्फ बोर्ड अध्यक्ष डाॅ. खानूखान बुधवाली ने शुक्रवार को छह स्थानों पर शिविरों का निरीक्षण किया। उन्होंने शिविर की सभी व्यवस्थाओं की समीक्षा की और प्रत्येक शिविर में समस्त व्यवस्थाएं प्रभावी बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने श्रीडूंगरगढ़ में आयोजित दो शिविर देखे। वहीं बीकानेर शहरी क्षेत्र में महेश सदन, गोपीनाथ भवन, राजकीय डारान स्कूल शीतला गेट और पंचायत समिति में आयोजित शिविरों का जायजा लिया। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर (नगर) पंकज शर्मा, पूर्व महापौर मकसूद अहमद, डॉ. मिर्जा हैदर बेग, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी शहजाद हुसैन, मोहम्मद अजीज, साजिद सुलेमानी, अत्ता हुसैन कादरी, एड. शमशाद, एड. असलम जाकिर नागौरी, अनवर अजमेरी, सुमित कोचर, सोनू पठान और अलमूमुद्दीन ने साथ रहे। इस दौरान उन्होंने लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरित किए। उन्होंने कहा कि गरीबों को महंगाई से राहत प्रदान करने के उद्देश्य सेयह कैम्प लगाए जा रहे हैं। राज्य सरकार की मंशा है कि कोई भी इसके लाभ से वंचित नहीं रहे।
शासन सचिव और जिला कलेक्टर ने किया निरीक्षण
ग्रामीण विकास विभाग की शासन सचिव मंजू राजपाल और जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत केसरदेसर जाटान में आयोजित शिविर का अवलोकन किया। उन्होंने अधिकारियों से अब तक प्रगति जानी और सभी व्यवस्थाएं प्रभावी बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अभियान से जुड़े अधिकारी पूर्ण गंभीरता से काम करें, जिससे अधिक से अधिक लोगों को इन शिविरों का लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि शिविर के दौरान लाभ दिए जाने वाली दसों योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जाए। इस दौरान उन्होंने लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड बांटे और योजनाओं के तहत दी जाने वाले लाभ के बारे में बताया। इस दौरान जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी नित्या के. सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद रहे।
शनिवार को इन स्थानों पर होंगे शिविर
प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत शनिवार को नगर पालिका श्रीडूंगरगढ़ के वार्ड 8 स्थित प्रजापत पंचायत भवन एवं नोखा के वार्ड 5 कानपुरा बस्ती स्थित सामुदायिक भवन में शिविर होंगे। इसी श्रंखला में प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत बीकानेर के लालमदेसर एवं केसरदेसर जाटान में, लूणकरणसर के खिंयेरा एवं जैतपुर में, श्रीडूंगरगढ़ के मोमासर एवं कुंतासर में, नोखा के हिमटसर, जेगला एवं कुचोर आथूणी में, बज्जू के भूरासर में शिविर होंगे।
सुखद भविष्य की मिली उम्मीद
भीषण महंगाई से जूझ रहे आमजन को महंगाई राहत कैम्प के माध्यम से बड़ी उम्मीद मिल रही है। मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड मिलने पर उनमें यह आत्मविश्वास पैदा हुआ है कि अब वे इस महंगाई का मुकाबला कर सकेंगे।
बीकानेर की 52 वर्षीया गीता देवी के जीवन में विपदाओं ने डेरा डाल रखा था। उनके पति की मृत्यु 25 वर्ष पूर्व हो गई थी। उनके 2 पुत्र व 2 पुत्रियां हैं। विधवा गीता देवी अपने घर-परिवार की जरूरतें पूरी करने के लिए घर में ही पापड़ बटने का कार्य करती हैं, पर आय अधिक नहीं होने व बड़ा परिवार होने के कारण आर्थिक संकट बना रहता है।
उन्हें राजस्थानी भाषा अकादमी परिसर, मुरलीधर व्यास नगर में संचालित महंगाई राहत कैम्प की जानकारी मिलने पर वे 5 मई को कैम्प में आई। यहां उन्हें एक साथ 7 योजनाओं के लाभ की गारंटी मिली। उन्हें मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना, मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना जैसी बेहतरीन योजनाओं के लाभ मिलने के संबंध में मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड मिले।
गीता देवी ने राज्य सरकार का आभार प्रकट करते हुए कहा कि उनके मुश्किल समय में राज्य सरकार ने सहायता का हाथ बढ़ाया। अब उन्हें हर महीने बढ़ी हुई पेंशन, फूड पैकेट, 100 यूनिट तक निःशुल्क बिजली के साथ-साथ बीमा, रोजगार मिलने की गारंटी मिल गई है। इस के लिए मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत का धन्यवाद व्यक्त किया।
दुरूस्त हुआ नाम, अब मिल सकेगा योजनाओं का लाभ
प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत किलचू सहलोतान में आयोजित शिविर बस्ताराम के लिए राहत लाया। शिविर में खातेदार तुलछाराम, भूराराम, रेंवतराम, रूखी तथा जेठी पत्नी बख्ताराम के राजस्व रिकाॅर्ड में पिता और पति का नाम शुरू से ही सही नहीं था। इस कारण उनका परिवार समस्त राजकीय योजनाओं, बैंक ऋण और फसल बीमा जैसी योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा था। परेशान खातेदारों ने शिविर अधिकारी को अपनी समस्या बताई। इस पर हाथोहाथ उनके पिता-पति का नाम बख्ताराम से सही कर बस्ताराम करवा कर दिया। यह निर्णय उनके पूरे परिवार के लिए राहत वाला था। इसके बाद सभी ने मुख्यमंत्री और राज्य सरकार का आभार जताया।