विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। आमजन को महंगाई से राहत दिलाने की मंशा के साथ राज्य बजट 2023-24 में हुए गए नवीन प्रावधानों का लाभ हर जरूरतमंद परिवार तक पहुंचाने की मंशा से राज्य सरकार द्वारा शुरू किए गए महंगाई राहत कैम्प और प्रशासन गांव-शहरों के संग अभियान राहत की सौगात सिद्ध हो रहे हैं। प्रतिदिन शिविरों में अपार जनसमूह उमड रहा है।
जिला कलक्टर श्री नमित मेहता के निर्देशन में टीम पाली जिले में आयोजित कैम्प में आमजन को त्वरित राहत प्रदान करने में जुटी हुई है। आमजन 10 जनकल्याणकारी योजनाओं के लिए पंजीयन करा रहे हैं, वहीं प्रशासन गांव-शहर के संग शिविरों में लोगों के राजस्व सहित विभिन्न कार्य हाथों हाथ निस्तारित होने से आमजन में खुशी की लहर व्याप्त है।
पाली जिले में सोमवार को शाम 6 बजे तक एक लाख से अधिक पंजीयन हुए। वहीं कैम्प प्रारंभ होने से लेकर अब तक कुल 2 लाख 37 हजार से अधिक परिवारों को लाभान्वित करते हुए 10 लाख 79 हजार से अधिक पंजीयन किए जा चुके हैं।
किस योजना में कितने फीसदी पंजीयन
पाली जिले में सोमवार शाम 6 बजे तक पोर्टल पर दर्ज सूचना के अनुसार मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा और मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा में लक्ष्य के मुकाबले 40-40 प्रतिशत, मुख्यमंत्री गैस सिलेंडर योजना मे 31.9 प्रतिशत, मुख्यमंत्री निशुल्क घरेलू बिजली योजना में 37.3 प्रतिशत तथा मुख्यमंत्री निशुल्क कृषि बिजली योजना में 26.7 प्रतिशत पंजीयन हुए। इसी प्रकार अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना 43.3 प्रतिशत, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में 39.4 प्रतिशत, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में 23.8 प्रतिशत तथा इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में लक्ष्य के मुकाबले 63.7 प्रतिशत लाभार्थियों का पंजीयन कर मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरित किए गए। वहीं कामधेनू पशु बीमा योजना में संशोधित आदेशों के तहत अब भैंस का भी बीमा कवर किए जाने से लक्ष्य के मुकाबले 201 फीसदी उपलब्धि अर्जित की जा चुकी है।
जनप्रतिनिधियों ने सराही व्यवस्थाएं
महंगाई राहत कैम्प और प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत चल रहे शिविरों का जनप्रतिनिधियों तथा अधिकारियों ने अवलोकन किया। राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष श्रीमती संगीता बेनीवाल ने सोमवार को सुमेरपुर उपखण्ड क्षेत्र के कैम्प का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड भी वितरित किए। साथ ही सरकार की योजनाओं की जानकारी भी दी। श्रीमती बेनीवाल ने शिविरों में सभी व्यवस्थाएं माकूल पाकर जिला एवं उपखण्ड प्रशासन की सराहना भी की। इस दौरान आर्थिक पिछडा वर्ग आयोग के सदस्य श्री शिशुपालसिंह निम्बाडा, उपखण्ड अधिकारी श्री हरिसिंह देवल सहित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण मौजूद रहे।
उधर, रोहट ब्लॉक में जैतपुर में संचालित स्थायी महंगाई राहत कैम्प का स्थान परिवर्तित करते हुए सोमवार से माण्डावास में स्थायी एमआरसी कैम्प लगाया गया। समाजसेवी महावीरसिंह सुकरलाई सहित अन्य अतिथियों ने कैम्प का शुभारंभ किया।
जिला क्रीड़ा परिषद उपाध्यक्ष डॉ. यशपाल सिंह कुम्पावत ने सुमेरपुर नगरपालिका में आयोजित मंहगाई राहत कैंप का निरीक्षण कर लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड प्रदान किए। समाजसेवी श्री हरिशंकर मेवाड़ा, पाली सेंट्रल कॉपरेटिव बैंक उपाध्यक्ष श्री करण सिंह चाणोद व ललित परिहार आदि मौजूद रहे।
आज यहां होंगे शिविर
जिले में स्थायी महंगाई राहत कैम्प के अलावा शुक्रवार को नगरपरिषद तथा सभी नगरपालिका क्षेत्रों के चिन्हित वार्डों में अस्थायी शिविर होंगे। इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्र में भी स्थायी कैम्प के अलावा ग्राम पंचायत टेवाली, सिणगारी, बगडी, कोट किराणा, आगेवा, चावण्डिया, देवली आउवा, आउवा, आना, इट. चारणान, पेरवा, बारवा, बामनेस, कोरटा तथा चण्डावल नगर में दो दिवसीय प्रशासन गांवों के संग शिविरों के साथ अस्थायी महंगाई राहत कैम्प भी आयोजित होंगे।