अतिरिक्त संभागीय आयुक्त ने देशनोक में किया महंगाई राहत कैंप का निरीक्षण

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। अतिरिक्त संभागीय आयुक्त ए.एच. गौरी ने मंगलवार को नगर पालिका देशनोक में आयोजित महंगाई राहत कैंप का अवलोकन किया।
उन्होंने शिविर में छाया, पानी, बिजली व बैठने आदि की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कार्मिकों से पंजीकरण संबंधी चर्चा कर प्रगति संबंधी फीडबैक लिया।
इस दौरान लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड प्रदान करते हुए उन्होंने योजनाओं की पूर्ण जानकारी दी। लाभार्थियों ने मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की पहल पर आयोजित शिविरों को आमजन के लिए बेहद उपयोगी बताया।
इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश मुंधड़ा, अधिशासी अधिकारी बृजेश कुमार सोनी, पार्षद जगदीश प्रसाद शर्मा, आदि मौजूद रहे।

बुधवार को विभिन्न स्थानों पर होंगे महंगाई राहत कैंप
महंगाई राहत कैंप, प्रशासन शहरों के संग तथा प्रशासन गांव के संग अभियान के तहत बुधवार को विभिन्न क्षेत्रों में शिविर होंगे। बीकानेर नगरीय क्षेत्र में वार्ड 79 का शिविर रामपुरिया कॉलेज, वार्ड 80 का शिविर ठंठेरा मोहल्ला स्थित आचार्य श्रीराम विद्यालय, वार्ड 22 का शिविर नत्थूसर गेट के बाहर स्थित बिन्नाणी कन्या महाविद्यालय तथा वार्ड 24 का श्रीरामसर स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शिविर आयोजित होंगे। इनके अलावा शहरी क्षेत्र में 27 स्थानों पर स्थाई महंगाई राहत कैंप 30 जून तक आयोजित होंगे।
इसी श्रंखला में नगर पालिका श्रीडूंगरगढ़ के वार्ड नं. 11 व 13 का शिविर विश्वकर्मा भवन, खाजूवाला के वार्ड 6 स्थित व्यापार मंडल, देशनोक के वार्ड 7 स्थित नगर पालिका कार्यालय तथा नोखा के वार्ड नं. 7 व 8 का सुथारों का बास स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शिविर होगा।
इसी प्रकार प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत बीकानेर के बरसिंगसर एवं अंबासर में, श्रीडूंगरगढ़ के समंदसर एवं ऊपनी में, कोलायत के चकबंधा नंबर 1 एवं गुड़ा में, नोखा के भामटसर एवं रासीसर पुरोहितान में, बज्जू के छीला कश्मीर, पूगल के आडूरी, छत्तरगढ़ के सादोलाई, खाजूवाला के 2 केडब्ल्यूएम में शिविर होंगे।