विनय एक्सप्रेस समाचार, जोधपुर। इसे कहते हैं राहत। जीवन की कई समस्याओं और अभावों के कारण मुश्किलों से जूझ रहे ग्रामीणों के लिए राज्य सरकार के महंगाई राहत शिविर उन जरूरतमन्दों को भी लाभान्वित कर रहे हैं जो जीवन के उत्तरार्ध में महंगाई के कारण कई प्रकार की कठिनाइयों का सामना करते रहे हैं।
जोधपुर जिले में इन दिनों महंगाई राहत के ये शिविर परवान पर हैं और इनमें बड़ी संख्या में बुजुर्गों को भी लाभान्वित किया जा रहा है।
ऐसे ही एक बुजर्ग हैं श्री कानाराम। कुल 73 वसन्त देख चुके श्री कानाराम/भैराराम जिले की तिंवरी पंचायत समिति अन्तर्गत उम्मेदनगर में आयोजित महंगाई राहत शिविर में 9 विभिन्न प्रकार की योजनाओं का लाभ पाकर आनंदित हो उठे।
उम्मेदनगर स्थित अलख सागर वेश निवासी श्री कानाराम को जिन योजनाओं में लाभ प्रदान किया गया, इनमें इन्दिरा गांधी गैस सिलेण्डर सब्सिडी योजना, मुख्यमंत्री निशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना-घरेलू, मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना-कृषि, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना एवं मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना शामिल है।
इतने सारे लाभों को पाकर अभिभूत श्री कानाराम कहते हैं कि उन्होंने अपनी पूरी जिन्दगी में अब तक ऐसा कोई शिविर नहीं देखा जिसमें सरकार अपनी ओर से गांव-गांव पहुंचकर आम ग्रामीणों को राहत प्रदान करने के लिए महंगाई राहत शिविर लगाकर एक साथ कई-कई योजनाओं से लाभान्वित कर रही है। वह कहते हैं कि इतने दशकों में उन्होंने ऐसा कोई सरकारी शिविर नहीं देखा जो जरूरतमन्दों की जिन्दगी में रोशनी बाँट रहा है।
बुजुर्ग श्री कानाराम ने शिविर में प्राप्त लाभों के लिए शिविर प्रभारी श्री प्रमोद सिरवी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की मंशा के अनुरूप राज्य सरकार द्वारा संचालित शिविर ग्रामीणों की जिन्दगी को आसान बना रहे हैं। इसके लिए शासन-प्रशासन से जुड़े सभी जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण आभारी हैं।