विनय एक्सप्रेस समाचार, जोधपुर। आर्थिक तंगी के चलते घर खर्च चलाना कठिन हो गया था। ऐसे में रोजाना की जिन्दगी में ढेरों दिक्कतों का सामना करना आम बात हो गई थी। महंगाई राहत कैंप लगाने की जानकारी पाकर आस जगी कि राहत मिलेगी और घर-परिवार का संचालन आसान होगा। और वाकई वही हुआ जो सोचा था। शिविर में आने के बाद सरकारी योजनाओं का लाभ मिला और जिन्दगी को सहारा मिला। सरकारी मदद से अब जिन्दगी के काम-काज आसान होंगे।
यह कहना है साठ वर्षीय ग्रामीण श्री लखमाराम का। देचू तहसील अन्तर्गत विरमदेवगढ़ में आयोजित महंगाई राहत कैंप एवं प्रशासन गांवों के संग अभियान के शिविर में लखमाराम को 8 विभिन्न योजनाओं का लाभ प्रदान किया गया। इसमें मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना-घरेलु, इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना एवं मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना शामिल है। शिविर प्रभारी, उपखण्ड अधिकारी श्री जवाहर राम चौधरी से इन योजनाओं से संबंधित गारंटी कार्ड प्राप्त कर लखमाराम खुश हो उठा।
लखमाराम के शब्दों में – ‘राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे महंगाई राहत कैंप आमजन के चेहरे पर मुस्कान बिखेरने का काम कर रहे हैं। बड़ी संख्या में लोग इन कैम्पों में पहुंचकर योजनाओं में अपनी पात्रता के अनुसार लाभ उठा रहे हैं और राज की योजनाओं का तोहफा पाकर खुशी-खुशी घर लौट रहे हैं। यह सरकार जन-जन को खुशियां बांटने वाली लोकप्रिय सरकार है।