विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। सेप्टिक टैंक हादसे में 3 युवकों की मृत्यु के मामले में गुरुवार शाम को जिला कलेक्टर श्री नमित मेहता ने मृतकों के घर जाकर संवेदनाएं व्यक्त कर परिवारजनों को ढांढस बंधाया।
जिला कलेक्टर श्री मेहता, अतिरिक्त जिला कलेक्टर श्री चंद्रभान सिंह भाटी एवं उपखण्ड अधिकारी श्री ललित गोयल गुरुवार शाम को पुराना बस स्टैंड एवं बापूनगर स्थित मृतकों के घर पहुंचे। हादसे को लेकर संवेदनाएं व्यक्त करते हुए परिवारजनों को सांत्वना दी।
जिला कलेक्टर ने हादसे को लेकर चल रही जांच की जानकारी दी। साथ ही जांच में दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया। जिला कलेक्टर ने नियमानुसार आर्थिक सहायता के लिए भी आश्वस्त किया।
श्री मेहता ने परिजनों और समाजजनों को अवगत कराया कि सेप्टिक टैंक की मानव द्वारा सफाई सरकार ने पूर्ण रूप से प्रतिबंधित कर रखी है। सफाई मशीनों से ही की जा सकती है। ऐसे में समाजजन इस बात को लेकर जागरूक रहें। उन्होंने समाजजनों को बच्चों को शिक्षित करने के लिए भी प्रेरित किया।