जोधपुर जिले में महंगाई राहत कैम्प जारी, बुधवार को 134 शिविरों में 22 हजार 764 परिवार लाभान्वित : जनकल्याणकारी योजनाओं के संबंधित 1 लाख 1 हजार 281 कार्डों का वितरण

जिले में अब तक 3 लाख 83 हजार 894 परिवारों को कुल 17 लाख 5 हजार 611 गारंटी कार्ड वितरित

विनय एक्सप्रेस समाचार, जोधपुर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की पहल पर आमजन को महंगाई से राहत देने के लिए संचालित जा रहे महंगाई राहत कैंपों को लेकर में आम जन में भारी उत्साह है।
जिला कलक्टर श्री हिमांशु गुप्ता ने बताया कि जोधपुर जिले में महंगाई राहत कैम्पों का बुधवार को आयोजन किया गया। इन 134 शिविरों में 22 हजार 764 परिवार लाभान्वित हुए। बुधवार को 10 जनकल्याणकारी योजनाओं के संबंधित 1 लाख 1 हजार 281 कार्डों का वितरण किया गया।
अब तक जिले में 3 लाख 83 हजार 894 परिवारों को कुल 17 लाख 5 हजार 611 गारंटी कार्डों का वितरण किया गया है।
स्थायी कैंप भी निरंतर जारी
जिले में 100 स्थायी कैंप निरंतर रूप से कार्य कर रहे हैं। इनमें शहरी क्षेत्र तथा ग्रामीण क्षेत्रों में स्थायी कैंप संचालित हो रहे हैं। लाभार्थी इन स्थायी कैंपों में जाकर भी अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।