विनय एक्सप्रेस समाचार, जैसलमेर। राज्य सरकार की संवेदनषील, पारदर्षी और जवाबदेह सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याण की विभिन्न योजनाओं, फ्लैगषिप योजनाओं तथा राज्य के बजट के प्रावधानों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए राज्य भर में गत 24 अप्रेल से महंगाई राहत केम्प का आयोजन किया जा रहा है।
बुधवार को शहर में कलाकार भवन वॉर्ड नंबर 1,4,5 में चल रहे मंहगाई राहत कैंप का उपसभापति खिवसिंह राठौड़ तथा आयुक्त लजपाल सिंह सोढा ने निरीक्षण किया तथा लाभार्थियों से संवाद कर योजनाओं की जानकारी दी एवं फीडबैक लिया। उन्होंने उपस्थित आमजन से राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की। साथ ही उन्होंने वहां उपस्थित कार्मिक-अधिकारियों को राज्य सरकार की मंषानुरूप समस्त पात्र को लाभान्वित करने के निर्देष दिए। बुधवार को विभिन्न योजनाओं में 154 परिवारों के रजिस्ट्रेशन हुए
स्थाई कैंप जिला कलक्टेªट परिसर और नगर परिषद जैसलमेर में लगे हुए है, एवम् अस्थाई कैंप सभी वार्डाे में दिनांक वार लगने प्रस्तावित है। महंगाई राहत कैंप में कोई भी पात्र जाकर अपना पंजीयन करवा सकता है। कैंप में एईएन हंसराज, अयूब अली, जिला परियोजना अधिकारी ऋषभ जायसवाल, जेईएन सुशील कुमार यादव, जेईएन नीरज बंसल पार्षद कमलेश छंगानी, पार्षद लीलाधर दईया, देवेन्द्र परिहार, प्रदीप सिंह,अन्य विभागो के अधिकारी कार्मिक उपस्थित रहे।