विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। लूणकरणसर के खोडाला में आयोजित महंगाई राहत शिविर सुलोचना देवी के लिए वरदान साबित हुआ। महंगाई की मार से घिरी सुलोचना के परिवार को नौ योजनाओं के लाभ की गारंटी मिली। सुलोचना ने बताया वह बहुत गरीब परिवार से है। आय के साधन सीमित हैं और खर्च ज्यादा है। इस कारण परिवार का गुजारा करना बहुत मुश्किल है। उसने बताया कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की संवेदनशील सोच की बदौलत आमजन को शिविरों में दस योजनाओं का लाभ मिल रहा है, को घरेलू उपयोग की दृष्टि से महत्वपूर्ण है। उसने कहा कि शिविर में पहुंचने पर दो मिनट में उसका पंजीकरण हो गया। उसे और उसके परिवार को राज्य सरकार की नौ योजनाओं का लाभ निर्धारित तिथि से मिलेगा। उसने बताया कि मुख्यमंत्री निशुल्क अन्नप्रूर्णा फूड पेकेट, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, चिंरजीवी स्वास्थ्य बीमा, कामधेनु बीमा योजना, निशुल्क बिजली योजना (घरेलू), चिंरजीवी दुर्घटना बीमा, गैस सिलेंडर योजन, निशुल्क बिजली योजना कृषि और सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना शामिल हैं।