विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। राज्य वक्फ बोर्ड अध्यक्ष डॉ. खानूखान बुधवाली ने शुक्रवार को श्रीडूंगरगढ़ के पूनरासर तथा बीकानेर शहर के मुक्ता प्रसाद नगर एवं जय नारायण व्यास कॉलोनी में प्रशासन गांवों और शहरों के संग तथा महंगाई राहत शिविरों का निरिक्षण किया।
उन्होंने शिविरों में सभी व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड सौंपकर उन्हें बधाई दी। पंजीयन काउंटर पर मौजूद कार्मिकों से पंजीयन प्रक्रिया की जानकारी ली। आमजन से बातचीत की। डॉ. बुधवाली ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा विभिन्न स्थिति विभिन्न स्तर पर शिविरों के निरीक्षण की व्यवस्था की है। स्वयं मुख्यमंत्री विभिन्न शिविरों का निरीक्षण कर रहे हैं। वहीं मंत्री तथा बोर्ड एवं आयोग अध्यक्षों के अलावा वरिष्ठ अधिकारियों को इन शिविरों का फीडबैक लेने के लिए निर्देशित किया गया है। उन्होंने कहा कि यह क्रम 30 जून तक लगातार चलेगा। इसके मद्देनजर प्रत्येक शिविर का प्रभावी तरीके से क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए। पूनरासर स्थित शिविर में महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय की कुलसचिव सुनीता चौधरी तथा शहरी क्षेत्र के शिविरों में नगर निगम उपायुक्त राजेंद्र वर्मा सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद रहे।