विनय एक्सप्रेस समाचार, जैसलमेर l भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन द्वारा आज 130वीं भीमराव अम्बेड़कर जयंती को राजकीय महाविद्यालय भणियाणा में भीमराव अम्बेड़कर की पुष्प अर्पित करके जयंती मनाई गई इस अवसर एनएसयूआई के प्रदेश सचिव भोम सिंह भणियाणा ने बताया कि बाबा साहब के आदर्शो पर चलने का आह्वान किया व उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला। अम्बेडकर संविधान सभा के प्रारुप समिति के अध्यक्ष व संविधान निर्माता भी थे। बाबा साहब ने दलितों, गरीबों, पिछड़ो को उपर उठाने के लिए भरकस प्रयत्न किया व उन्होने ‘शिक्षित बनो, संगठित रहो, संघर्ष करो’ का नारा दिया।
इस अवसर पर एनएसयूआई के नरपत सिंह, रूपेंद्र परिहार , लकी अंबेडकर, भोमराज पवार दॉतल , जेठाराम पवार जगदीश सेजू भणियाणा गणेश सेजू,
छात्र प्रतिनिधि कुलदीप सिंह ,महादेव सिंह ,गजेन्द्र सिंह, एनएसयूआई के कार्यकर्ता मौजूद थे!