बीडीके अस्पताल ने किया प्रदेश में टॉप जीते 50 लाख रुपये : जिले ने प्रदेश में जीते सर्वाधिक पुरस्कार
विनय एक्सप्रेस समाचार, झुंझुनूं। जिले में 180 से अधिक चिकित्सा संस्थानों ने कायाकल्प कार्यक्रम में लाखों रुपये के ईनाम जीते है। सर्वाधिक 50 लाख रुपये का ईनाम बीडीके अस्पताल ने जीता है प्रदेश में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए। इसके साथ ही जिले की मंड्रेला और बगड़ सीएचसी को प्रदेश में श्रेष्ठ तीन संस्थाओं में जगह मिली जिन्हें इको फ्रेंडली अवार्ड मिला है। सीएमएचओ डॉ राजकुमार डाँगी ने बताया कि सभी संस्थान प्रभारियों कर्मचारियों और कायाकल्प नॉडल अधिकारी व टीम के सदस्यों को बधाई देते हुए बताया कि जिले ने शानदार प्रदर्शन किया है। डॉ डाँगी ने बताया कि जिले में कुछ 182 संस्थाओं ने पुरस्कार जीते हैं जिसमें बीडीके अस्पताल, 22 सीएचसी, 54 पीएचसी औऱ 103 हैल्थ एन्ड वेलनेस सेंटर शामिल है। डिप्टी सीएमएचओ व कायाकल्प कार्यक्रम के नॉडल अधिकारी डॉ भंवर लाल सर्वा ने बताया कि बीडीके अस्पताल को प्रदेश में श्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ टॉप करने पर 50 लाख रुपये की प्रोत्साहित राशि मिलेगी, 22 सीएचसी को एक एक लाख रुपये के पुरस्कार मिलेंगे। जिले में टॉप पीएचसी रहने पर ठाठवाड़ी को 2 लाख रुपये का पुरस्कार मिलेगा। साथ ही 54 पीएचसी को 50- 50 हजार रुपए के पुरस्कार, एचडब्ल्यूसी तोगड़ा स्वरूपसिंह को जिले में टॉप करने पर 1 लाख रुपए का पुरस्कार मिलेगा। इसके साथ ही 103 एचडब्ल्यूसी को 25-25 हजार रुपये का पुरस्कार मिलेगा। डॉ सर्वा ने बताया कि कायाकल्प टीम के डॉ नरेंद्र सिंघोया, डॉ नवीद अख्तर, डॉ हरीश कौशिक, सुभाष दानोदिया, राकेश बुडानिया, सुरेंद्र कुमार और रचना कुमारी के साथ साथ सभी संस्था प्रभारियों कर्मचारियों ने मेहनत कर अपनी संस्थाओं को यह पुरस्कार दिलवाए। मैं सभी को बधाई और शुभकामनाएं देता हूँ।