विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। लूणकरणसर के गोपल्यान में आयोजित महंगाई राहत कैंप नौजा देवी के परिवार के लिए वरदान साबित हुआ। महंगाई के दौर में राज्य सरकार की नौ योजनाओं के लाभ का संबल मिला। उसने बताया कि उसके परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। महीने के शुरुआती दिनों में तो जैसे-तैसे परिवार का गुजारा हो जाता है, लेकिन महीने के आखिरी दिन दूसरों की ओर देखना पड़ता है। उसने बताया कि राज्य सरकार की इस पहल की बदौलत उसे निशुल्क अन्नप्रूर्णा फूड पेकेट, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, चिंरजीवी स्वास्थ्य बीमा, कामधेनु बीमा योजना, निशुल्क बिजली योजना, घरेल, चिंरजीवी दुर्घटना बीमा, गैस सिलेंडर योजना, निशुल्क बिजली योजना कृषि और सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का लाभ मिलेगा। उसने कहा कि इन योजनाओं का लाभ मिलने से उसके परिवार को संबल मिलेगा। उसने इसके लिए मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत का आभार जताया।