संपर्क समीक्षा बैठक में बिना पूर्व सूचना अनुपस्थित विभागों को नोटिस : संपर्क पोर्टल समीक्षा बैठक आयोजित

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने संपर्क पोर्टल समीक्षा बैठक में बिना पूर्व सूचना के अनुपस्थित रहने वाले विभागों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं।सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में जिला कलेक्टर ने कहा कि संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों के निस्तारण में पेंडेंसी बढ़ी है, कई विभागों के अधिकारियों द्वारा लंबे समय से आईडी लॉग इन नहीं किया गया है। यह स्वीकार नहीं किया जाएगा। इस तरह की लापरवाही गंभीरता से लेते हुए सख्त अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। देवस्थान, बीकानेर टेक्निकल यूनिवर्सिटी, रोडवेज, सीएडी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक में अनुपस्थिति को गंभीरता से लेते हुए जिला कलेक्टर ने उनके विरुद्ध नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। नगरपालिका श्रीडूंगरगढ़ इओ को आईडी मैप करवाते हुए लम्बित प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए गए। जिला कलेक्टर ने कहा कि उपखंड अधिकारी और तहसीलदार स्तर पर भी बड़ी संख्या में प्रकरण लंबित हैं। प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविरों के दौरान संपर्क पोर्टल की भी समीक्षा की जाए और संबंधित विभागों के साथ समन्वय करते हुए प्रकरणों का प्राथमिकता से निस्तारण करवाना सुनिश्चित करें। जिला कलेक्टर ने कहा कि स्टेट लेवल पर लंबित प्रकरणों का फोलोअप करते हुए प्रकरण निस्तारण करवाने का प्रयास करें। सीएमओ तथा गवर्नर हाउस से जो भी प्रकरण बकाया है उनके संबंध में स्पष्टीकरण प्रस्तुत किया जाए।
बैठक में जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी नित्या के, अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) ओम प्रकाश, नगर विकास न्यास सचिव यशपाल आहूजा, सीएमएचओ डॉ मोहम्मद अबरार पंवार सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।