विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। राजस्थानी फिल्मों के अभिनेता राज जांगिड को कला और संस्कृति के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए राज्य स्तर पर सम्मानित किया जाएगा। कला,साहित्य और पुरातत्व विभाग की ओर से राज जांगिड़ को यह सम्मान जयपुर के आफिसर्स ट्रेनिंग कैम्पस ओटीएस में 19 मई को आयोजित समारोह में प्रदान किया जाएगा । विभाग के उप शासन सचिव जगदीश आर्य ने बताया कि राजस्थान साहित्य अकादमी उदयपुर द्वारा 19 मई की शाम चार बजे आयोजित समारोह में वर्ष 22 23 के लिए उल्लेखनीय कार्य करने वालों को यह सम्मान प्रदान किया जाएगा। उल्लेखनीय है की भीलवाड़ा जिले के निवासी राज जांगिड पिछले चालीस सालों से फिल्म इण्डट्रीज में काम कर रहे है और उन्होंने दर्जनों हिन्दी व राजस्थानी फिल्मों में अभिनय किया है और जांगिड को फिल्म माँ के लिए मुख्य नायक व फिल्म ताण्डव के लिए मुख्य खलनायक के लिए बेस्ट एक्टर का अवार्ड भी मिल चूका है । अभी हाल ही में हुए राजस्थान फिल्म फेस्टिवल में जांगिड को फिल्म “बाबूल थारी लाड़ली” के लिए भी बैस्ट परफार्मेंस के लिए बाॅलीवुड एक्टर तुषार कपूर व फिल्म क्रिटिक्स कोमल नाहटा के हाथों सम्मानित किया गया ।